Bangladesh Protest: बांग्लादेश तख्तापलट से जुड़ी अबतक की 10 बड़ी बातें जानें यहां

तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भारत का रुख किया और उनका विमान दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बजाए शाम 5:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया. शेख हसीना के इस्तीफा के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सभी विपक्ष पार्टियों के साथ बैठक की. बांग्लादेश में संसद भंग करने की तैयारी है और उम्मीद है कि जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा.

By Prerna Kumari | August 6, 2024 2:26 PM

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गईं हैं. तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने भारत का रुख किया और उनका विमान दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बजाए शाम 5:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया. शेख हसीना के इस्तीफा के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सभी विपक्ष पार्टियों के साथ बैठक की. बैठक में सेना प्रमुख भी मौजूद रहे. देश में बने अराजक स्थिति को सामान्य करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से आग्रह किया गया और सेना प्रमुख को आदेश दिया गया कि हिंसक घटना के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए. अब बांग्लादेश में संसद भंग करने की तैयारी है और उम्मीद है कि जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. बांग्लादेश घटना से जुड़ी जानें 10 महत्वपूर्ण बातें –

यह भी पढ़ें परिवार के साथ बांग्लादेश में फंसे रांची के मनीष, मदद के लिए कर रहे हैं भारतीय दूतावास से संपर्क

  1. बांग्लादेश में कर्फ्यू खत्म, आज से हालात सामान्य होने की उम्मीद है. सेना प्रमुख ने कमान संभाल ली है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश में जल्द ही अंतरिम सरकार बनेगी और लोकतंत्र बहाल होगा.
  2. इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने भारत का रूख किया. शेख हसीना और उनकी बहन ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रात गुजारी. उनकी सुरक्षा में वायु सेवा के गरुड़ कमांडो तैनात हैं.
  3. अभी तक इस बात की कोई खबर नहीं आई है कि शेख हसीना गाजियाबाद के सेफ हाउस में कब तक रहेंगी और इसके बाद कहां जाएंगी. कई रिपोर्ट का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं. इसके बाद उनकी फिनलैंड या दूसरे देश जाने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस बात पर अभी कोई पक्की खबर नहीं मिली है.
  4. शेख हसीना के गाजियाबाद में होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर हाई लेवल की बैठक की. कैबिनेट समिति की सलाह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एनएसए अजीत डोभाल के अलावा कई कैबिनेट मंत्री बैठक में शामिल हुए.
  5. अजीत डोभाल ने सोमवार को शेख हसीना से मुलाकात कर लगभग 1 घंटे बातचीत की थी, इस दौरान भारतीय वायु सेवा के कमांडर एयर मार्शल पीएम सिंह भी मौजूद थे.
  6. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांत रहने की अपील की है और कहा है कि किसी के भी उकसावे में ना आए. केंद्र सरकार की नियमों का पालन करें.
  7. बांग्लादेश से निकलने के बाद शेख हसीना का विमान कहां लैंड होगा इस बात की जानकारी शेख हसीना को भी नहीं थी. एक्सपर्ट्स की मानें तो रणनीति के अनुसार उन्हें दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के बजाय यूपी के गाजियाबाद में लैंड कराया गया.
  8. हिंडन एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है. यहां भारतीय वायु सेवा का कंट्रोल है. इस एयर बेस पर भारत के कई परमाणु सक्षम एयरक्राफ्ट और फाइटर जेट हमेशा तैनात रहते हैं.
  9. तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हालात और बिगड़ गई थी. रात भर फायरिंग के साथ प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस और बांग्लादेश की संसद में लूटपाट मचाया है. राष्ट्रपति ने संसद भंग करने का ऐलान किया है और जल्द ही अंतरिम सरकार बनने की उम्मीद है.
  10. बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और भारतीय दूतावास ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत की हर सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है. सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है. किसी भी तरह से अवैध घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी. बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

यह भी देखें –

Next Article

Exit mobile version