21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंदुओं को कितनी बार बनाया गया निशाना? आंकड़ों पर डालें एक नजर

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की खबर आई तो पूरा देश चिंतित हो गया. लेकिन क्या पहली बार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. पढ़ें क्या है एन ओ सलिश केंद्र के आंकड़ों में...

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में हिंसा की खबर से पूरी दुनिया चिंतित है. इस बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए गए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने जनता से शांति कायम करने और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने की अपील की है. भारत के इस पड़ोसी देश से हिंदुओं पर हमले की खबर आई. कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन सवाल उठता है कि क्या पहली बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक किया गया हैं?

कितनी बार हिंदुओं पर किए गए हमले?

बांग्लादेश के एक मानवाधिकार समूह एन ओ सलिश केंद्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2013 से लेकर सितंबर 2021 के बीच हिंदू समुदाय पर 3,679 बार अटैक किया गया. इसमें तोड़फोड़, आगजनी के अलावा इस अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर की गई हिंसा शामिल है. साल 2021 में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों और मंदिरों पर दुर्गा पूजा के दौरान हुए हमले किए गए मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा था कि बांग्लादेश में पिछले कई सालों से लोगों पर लगातार हमले, सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों घरों-पूजास्थलों को नुकसान पहुंचाना यह दर्शाता है कि ये देश अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहा है.

इस बार मुस्लिम समुदाय कर रहा है हिंदुओं की रक्षा

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश हिंसा की आग में ज्यादा जलने लगा. सेना ने देश पर कब्जा किया और अब अंतरिम सरकार बनने जा रही है. इस बार की हिंसा के बाद कुछ पॉजिटिव चीजें भी देखने को मिलीं. जैसे कुछ हिंदू भाई की रक्षा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सामने आए. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं के धार्मिक स्थल की रक्षा करने के लिए उसके सामने बैठ दिखे.

Read Also : Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में हिंदू खतरे में? मंदिर क्षतिग्रस्त, जानें कितनी है आबादी

क्यों बनाया जाता है हिंदुओं को निशाना ?

ऐसा कहा जाता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को आमतौर पर शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का समर्थक माना जाता है. यही वजह है कि यहां इनपर अक्सर विरोधियों की ओर से हमले की खबर आती है. शेख हसीना दोनों समुदाय को साथ लेकर चलने में विश्वास रखतीं थीं. शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद सोशल मीडिया में हिंदुओं की संपत्ति और मंदिरों पर हमले से जुड़ी खबरें आईं. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 6 अगस्त को संसद में जो जानकारी दी वह चिंता बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर हमले की खबर है. उनकी दुकानों और मंदिरों पर कई जगह हमले की जानकारी मिली है. हालांकि, अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें