Bangladesh updates: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तिफा देकर देश छोड़ निकल गईं हैं. शेख हसीना अभी भारत में हैं, जिसपर बांग्लादेश के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी व बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की मुखिया खालिदा जिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि- ‘शेख हसीना का भारत में रहने का फैसला पूरी तरह से भारत और उनका है.’ लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश के लोग इसे अच्छे नजरिए से नहीं देखेंगे. बीएनपी नेता ने आगाह किया कि भविष्य में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध कैसे होंगे यह जनता की भावना पर निर्भर करेगा. ऐसे में भारतीय अधिकारियों को भी जनता की भावनाओं को अहम समझना चाहिए.
यह भी पढ़ें Brazil Plane Crash: 62 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी की मौत
शेख हसीना पर गंभीर आरोप
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अमीर खसरू मोहमूद चौधरी ने कहा कि- शेख हसीना पर भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ बांग्लादेश में हत्याओं और लोगों को जबरन गायब करने के गंभीर आरोप हैं. शेख हसीना बांग्लादेश से भाग कर भारत में रह रही हैं. ‘यह खुद शेख हसीना और भारत सरकार का निर्णय है की शेख हसीना को पड़ोसी देश में रहना चाहिए या नहीं’. इस पर मुझे बोलने का कोई अधिकार नहीं है, फिर भी शेख हसीना का पड़ोसी देश में रहना बांग्लादेश के लोगों को अच्छा नहीं लगेगा और भारतीय अधिकारियों को भी उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए.
भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों का नया अध्याय
वहीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक और नेता खंडकर मुशर्रफ हुसैन ने कहा है कि भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. हुसैन ने जोर देते हुए आगे कहा है कि- ‘मुझे उम्मीद है कि जिस शेख हसीना को भ्रष्टाचार और कई गंभीर आरोपों के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा, उनसे भारतीय सरकार अब संबंध नहीं रखना चाहेगी.’
यह भी देखें