Bangladesh updates: पहले मुख्य न्यायाधीश, अब केंद्रीय बैंक प्रमुख का इस्तीफा

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में नियुक्त सभी अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीते दिन शनिवार को छात्रों के दबाव में मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया और अब केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.

By Prerna Kumari | August 11, 2024 8:32 AM
an image

Bangladesh updates: बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर निकल गईं. अब बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में नियुक्त सभी अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीते दिन शनिवार को छात्रों के दबाव में मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया और अब केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. कानून मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि इस्तीफा नहीं देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें हिंडनबर्ग रिसर्च में SEBI प्रमुख माधवी बुच पर गंभीर आरोप, अदाणी घोटाले से बताया कनेक्शन, जानें पूरा मामला

मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा

वित्त मंत्रालय के सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने बताया है कि बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रऊफ ने भी इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस पद के महत्व को देखते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कल सुप्रीम कोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया और मुख्य न्यायाधीश को इस्तीफा देने पर मजबूर किया. मुख्य न्यायाधीश ने ऐलान किया कि वह शाम को राष्ट्रपति से मशवरा कर इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे. प्रदर्शनकारियों ने कारण बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुख्य न्यायाधीश बांग्लादेश में गठित हो रहे अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने की साजिश रच रहे हैं.

यह भी जानें

बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा और एक नए बांग्लादेश का निर्माण करूंगा. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में 16 लोग शामिल हैं, जिनमें हसीना के विरोधी छात्र नेता नाहिद इस्लाम और आसिफ मोहम्मद भी हैं. दोनों ही छात्र नेता बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.

यह भी देखें

Exit mobile version