Bangladesh updates: पूर्व विदेश मंत्री ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार, हसीना सरकार के कई मंत्रियों ने छोड़ा बांग्लादेश
सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में चल रहा विरोध प्रदर्शन आखिरकार प्रधानमंत्री के इस्तीफे तक आ पहुंचा. बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है और प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर निकल गईं हैं. उनके देश छोड़कर निकलते ही हसीना सरकार के कई मंत्रियों ने भी बांग्लादेश छोड़ दिया है.
Bangladesh updates: सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में चल रहा प्रदर्शन तख्तापलट तक आ पहुंचा है. भारी प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गईं हैं. उनके देश छोड़कर जाते ही देश भर में तबाही मची हुई है. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं का भारी विरोध हो रहा है और हिंदू मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है. कल शाम बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री और आगामी लीग के नेता हसन मोहमूद को ढाका के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो हसन मोहम्मद जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे. हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बांग्लादेश छात्र लीग की ढाका विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव तनवीर हसन सकत और ढाका उत्तर इकाई के अध्यक्ष रियाज मोहम्मद को भी हिरासत में ले लिया है. इन सभी को अब बांग्लादेश की सेना के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें शेख हसीना के कट्टर विरोधी व नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया अंतरिम सरकार का मुखिया
देश छोड़ भाग रहे हैं हसीना सरकार के कई मंत्री
बांग्लादेश के एक अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हसीना सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल हसन चौधरी और ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री मोहम्मद ताजुल भी शेख हसीना के देश छोड़कर जाते ही हवाई अड्डे के रास्ते से देश से बाहर निकल गए हैं. पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल हसन मोहम्मदअली, खेल मंत्री नजमुल हसन पापोन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर शेख फहले, इन सभी ने भी रविवार को एचएसआईए के माध्यम से देश छोड़ दिया है.
चीन रख रहा है करीब से नजर
बांग्लादेश की स्थिति पर चीन करीब से नजर रख रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा है कि ‘चीन बांग्लादेश के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है. मंत्रालय ने आगे के बयान में यह भी कहा है कि ‘चीन बांग्लादेश का एक मित्र पड़ोसी देश है. राजनीतिक साझेदारी के रूप में चीन को पूरी उम्मीद है कि देश में जल्द ही शांति स्थापित हो जाएगी और सामाजिक स्थिरता आ जाएगी.’
यह भी देखें