Bangladesh updates: सियासी संकट के बीच बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट में भी उलटफेर, नियुक्त हुए नए चीफ जस्टिस

प्रदर्शनकारियों के दबाव में बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सैयद रेफात अहमद को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है.

By Prerna Kumari | August 11, 2024 1:01 PM

Bangladesh updates: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया जिसके बाद दबाव में आकर मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया. अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सैयद रेफात अहमद को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. बंगलादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी उलटफेर हो गए हैं. हसन के अलावा शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के पांच अन्य न्यायाधीशों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी देखें Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ईरान ने हैक की हमारी वेबसाईट

मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा

मुख्य न्यायाधीश ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कल दोपहर 1 बजे के करीब की थी और उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ से सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश और अन्य शीर्ष न्यायाधीशों को 1 घंटे के अंदर इस्तीफा देने की धमकी दी. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर न्यायाधीश अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

कई अन्य अधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा

नवनिर्मित अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि- मुख्य न्यायाधीश ने कुछ मिनट पहले ही इस्तीफा दे दिया है और मोहम्मद शहाबुद्दीन उनके इस फैसले का समर्थन करेंगे. छात्रों का प्रदर्शन देखकर ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ मकसूद कमाल और बांग्ला अकादमी के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ मोहम्मद हारुन असकरी सहित कई अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी देखें

Next Article

Exit mobile version