Bangladesh Video : शेख हसीना हमारी प्रधानमंत्री, मुहम्मद यूनुस वापस जाओ, अमेरिका में लगे नारे

Bangladesh Video : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस अमेरिका पहुंचे तो उनके खिलाफ नारे लगाए गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | September 25, 2024 8:22 AM

Bangladesh Video : 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस अमेरिका पहुंचे. यहां उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. दरअसल, सोमवार देर रात न्यूयार्क में उनके होटल के बाहर लोग जमा हुए और प्रदर्शन किया. आधिकारिक होटल में उनके पहुंचने से पहले प्रदर्शनकारियों ने मुहम्मद यूनुस के खिलाफ नारे लगे. प्रदर्शनकारी मुहम्मद यूनुस वापस जाओ के नारे लगाते दिखे. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भी यूनुस के खिलाफ नारेबाजी की.

लगे नारे- शेख हसीना हमारी प्रधानमंत्री

सारे घटनाक्रम पर जब मीडिया ने सवाल किया तो मुहम्मद यूनुस उनका जवाब देने से भी परहेज करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यूनुस के सुरक्षाकर्मी पत्रकारों को दूर रखने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- यूनुस वापस जाओ, पद छोड़ो… वह हाथों में बैनर थामे हुए थे जिन पर लिखा था कि शेख हसीना हमारी प्रधानमंत्री हैं. पोस्टर और बैनर शेख हसीना की तस्वीर नजर आ रही है.

Read Also : Bangladesh Violence: मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर दिया आश्वासन

Next Article

Exit mobile version