Bangladesh Violence : बांग्लादेश में सेना की गाड़ी में लगा दी गई आग, फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हालात अब तक ठीक नहीं हुए हैं. अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंसा जारी है. इस बार झड़प सेना के जवानों और आवामी लीग के समर्थकों के बीच हुआ. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | August 11, 2024 9:28 AM

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हालात अब तक सामान्य नहीं हुए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर गोपालगंज इलाके से आ रही है. जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों और अवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़प के बाद भीड़ ने सेना की गाड़ी में आग लगा दी. dhakatribune.com ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की है. इस घटना में सेना के जवानों, पत्रकारों और स्थानीय लोगों समेत 15 लोग घायल लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से दो को गोली लगी है.

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार को शाम करीब 4 बजे हुई. सदर उपजिला के गोपीनाथपुर बस स्टैंड के पास हिंसा ने भयानक रूप ले लिया. हजारों की संख्या में अवामी लीग के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की देश वापसी की मांग कर रहे थे. ढाका-खुलना हाईवे पर प्रदर्शन करने और जाम लगाने के लिए प्रदर्शनकारी जमा हुए थे. इसके बाद सेना के जवानों ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शनकारियों को सड़क खाली करने का आदेश दिया, लेकिन भीड़ ने उन पर पत्थरबाजी कर दी.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज

पत्थरबाजी के बाद, सेना के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. जवाब में, प्रदर्शनकारियों ने सेना के वाहन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. गोपालगंज कैंप के लेफ्टिनेंट कर्नल मकसुदुर रहमान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि करीब 3,000 से 4,000 लोग सड़क को जाम करने के लिए जमा हुए थे. हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

Read Also : Bangladesh Updates: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों के दबाव में चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा

सेना के जवानों ने फायरिंग भी की

गोपीनाथपुर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष लच्छू शरीफ ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने फायरिंग भी की. एक बच्चे सहित दो लोगों को गोली लगी है. घटना में किसी की जान नहीं गई है. शाम करीब 6 बजे इलाके में स्थिति शांत हो गई.

Next Article

Exit mobile version