21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Violence Update: हिंदुओं के विरोध के बाद बैकफुट पर आई बांग्लादेश सरकार, दुर्गा पूजा पर छुट्टी  

Bangladesh Violence Update: हिदुओं के विरोध के बाद बांग्लादेश सरकार अब बैकफुट पर आ गई. हिदुओं के खिलाफ हुए हिंसा पर माफी मांगने के साथ ही दुर्गापूजा पर तीन दिन की छुट्टी का भरोसा भी दिया है.

Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान भड़की हिंसा में हिंदू समाज को भीषण अत्याचार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुई थी. इसके बाद हिंसा के विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया था. यही नहीं संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और भारत समेत दुनिया कई देशों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन हुए थे. इसे लेकर अब बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार बैकफुट पर है. मोहम्मद यूनुस जल्द हिंदू समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ हुए हिंसा के लिए माफी भी मांगी और घटनाओं को दुखद करार दिया.

Also Read: India Maldives Relations: भारत के करीब आया मालदीव, चीन के मंसूबों पर फिरा पानी, जानें कैसे पलट गया पूरा खेल

दुर्गा पूजा पर 3 दिन की छुट्टी (Bangladesh Hindu Violence)

बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर देश में 3 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव दिया है. गृह मंत्रालय के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रिटायर्ड शखावत हुसैन ने कहा कि दुर्गा पूजा पर छुट्टी करना सही रहेगा. ब्रिगेडियर जनरल रिटायर्ड शखावत हुसैन ने ये बात सोमवार को हिंदू समुदाय के नेताओं से मुलाकात के बाद कही. शखावत हुसैन ने कहा, ‘मैंने हिंदू नेताओं से मुलाकात की. मैं उन्हें इस प्रस्ताव पर विचार करने का भरोसा दिया है. दुर्गा पूजा एक बड़ा त्योहार है. मैं अपने यानी गृह मंत्रालय की ओर से सरकार से सिफारिश करूंगा कि दुर्गा पूजा के मौके पर 3 दिन की छुट्टी घोषित की जाए. अगर ऐसा संभव नहीं भी होता है तो कम से कम 2 दिन की छुट्टी की घोषणा की जाए. 

Also Read: India Maldives Relations: भारत के करीब आया मालदीव, चीन के मंसूबों पर फिरा पानी, जानें कैसे पलट गया पूरा खेल

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भड़की हिंसा

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने बड़े पैमाने पर हिंदुओं को चपेट में लिया. इस हिंसा में दो हिंदू पार्षदों को मार डाला गया. वहीं मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर पर भी हमला हुआ. इसके साथ ही मंदिर की मूर्तियां भी तोड़ दी गईं. इन हिंसक घटनाओं के बाद से पूरी दुनिया में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की चर्चा हुई.  बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन पर बधाई संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदुओं की सुरक्षा करने की नसीहत दी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें