Bangladesh updates: बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने भारत को 2013 में भारत-बांग्लादेश के बीच हुई संधि की याद दिलाई, क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री तोहिद हुसैन ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर उनके देश की अदालत आदेश जारी करें तो वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से वापस लाने की कोशिश करेंगे. 2013 में भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किया गया था जिसका अब बांग्लादेशी नेता हवाला दे रहे हैं.
Bangladesh updates: बांग्लादेश आए दिन अपने नेताओं के बयान के कारण सुर्खियों में रहता है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री तोहिद हुसैन ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर उनके देश की अदालत आदेश जारी करें तो वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से वापस लाने की कोशिश करेंगे. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत शेख हसीना को वापस भेजेगा या नहीं यह पूर्णत भारत पर निर्भर करता है परंतु 2013 में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए एक समझौते के अनुसार भारत को शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेज देना चाहिए.
भारत ने क्या कहा ?
शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने को लेकर भारत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सुरक्षा कारणों से बहुत कम समय के नोटिस पर देश में आई हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि बांग्लादेश द्वारा शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, यह एक काल्पनिक मुद्दा है.
किस संधि का बांग्लादेश दे रहा है हवाला ?
बता दें कि 2013 में भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किया गया था जिसका अब बांग्लादेशी नेता हवाला दे रहे हैं. संधि के अनुसार दोनों पड़ोसी देशों के बीच भागे हुए अपराधियों और आतंकवादियों को एक दूसरे को वापस कर देना था. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऊपर बांग्लादेश की सरकार ने हत्या के साथ-साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं और उन्हें आरोपी बताया है. अतः बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने इसी संधि का हवाला देते हुए कहा है कि शेख हसीना को बांग्लादेश के हवाले कर देना चाहिए.
यह भी देखें