Donald Trump History: अब से थोड़ी देर बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं और इस खास मौके पर उनके परिवार का अहम योगदान रहेगा. ट्रंप के परिवार की कहानी बेहद दिलचस्प रहा है. उनके जीवन की शुरुआत भी एक सामान्य से असाधारण सफर की तरह रही है. डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था. वे एक अमीर और प्रतिष्ठित परिवार से आते थे. उनके पिता, फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट डेवलपर और व्यवसायी थे, जबकि उनकी मां, मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप स्कॉटलैंड से थीं और 1930 में अमेरिका आईं। उनके दादा फ्रेडरिक ट्रंप जर्मनी से थे, जिन्होंने न्यूयॉर्क में ट्रंप परिवार के रियल एस्टेट कारोबार की नींव रखी थी. ट्रंप के नाना नानी पहले मछुआरे रहे थे. वहीं ट्रंप के दादा एक नाई थे.
ट्रंप के कितने भाई बहन
डोनाल्ड ट्रंप के कुल पांच भाई-बहन हैं. लेकिन उनकी एकमात्र जीवित बहन एलिजाबेथ हैं, जबकि उनके भाई फ्रेडरिक की शराब की लत के कारण 1981 में मृत्यु हो गई थी, और रॉबर्ट ट्रंप का 2020 में निधन हुआ. उनकी बहन मैरीएन ट्रंप संघीय न्यायाधीश रही हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की शादियां और संतानें
डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी इवाना ट्रंप से हुई थी, जो एक चेक-अमेरिकी मॉडल और कारोबारी थीं. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए: डोनाल्ड जूनियर, एरिक, और इवांका. उनकी दूसरी शादी मार्ला मेपल्स से हुई, जिनसे उनकी एक बेटी टिफनी ट्रंप हुई. उनकी तीसरी और आखिरी शादी मेलानिया ट्रंप से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा बैरन ट्रंप है.
ट्रंप के परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा(Donald Trump History)
शपथ ग्रहण के इस ऐतिहासिक मौके पर ट्रंप के परिवार का हर सदस्य उनके साथ मौजूद रहेगा. पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप के साथ ट्रंप का परिवार उनकी सफलता और शपथ ग्रहण समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. साथ ही, ट्रंप के पास एक खास निशानी भी होगी जो उन्हें उनकी मां ने दी थी, जिससे उनका पारिवारिक जुड़ाव और प्रेरणा झलकती है.
यह भी पढ़ें.. Donald Trump: अमेरिका में आज से ट्रंप ‘राज’, सेरेमनी में एस जयशंकर होंगे शामिल, पीएम मोदी ने दिया खास संदेश