24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी जासूस हान जुनवे ने कोलकाता में एनआइए के सामने उगले कई चौंकाने वाले राज

चीनी घुसपैठिया से एनआइए के अधिकारियों ने कोलकाता में की पूछताछ, सामने आये कई चौंकाने वाले राज

कोलकाताः दक्षिण बंगाल की बांग्लादेश से सटी सीमा क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा चौकी मालिक सुल्तानपुर इलाके में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया था. उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अवैध तरीके से भारत–बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुस आया था.

बीएसएफ के अनुसार, हान जुनवे (36) नामक घुसपैठिया चीन के हुबेई प्रांत का रहने वाला है. आरोपी से शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने भी पूछताछ की. उससे देश में आने का कारण और उसके साथियों के बारे में भी पूछा गया.

बीएसएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह बिजनेस वीजा पर दो जून 2021 को ढाका पहुुंचा था. वहां अपने एक चीनी दोस्त के पास रहा और फिर आठ जून को बांग्लादेश के जिला छपाई नवाबगंज में आया. वहां एक होटल में ठहरा. 10 जून को उसे भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया.

Also Read: भारत में घुसपैठ करते हुए मालदा से चाइनीज जासूस गिरफ्तार, अंडरगारमेंट्स में छिपाकर भारत का 1300 सिम भेज दिया चीन

पूछताछ के दौरान हान ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार भारत आ चुका है. वह 2010 में हैदराबाद और 2019 के बाद तीन बार दिल्ली, गुरुग्राम में आ चुका है. उसने कहा है कि गुरुग्राम में उसका एक होटल है, जिसका नाम ‘स्टार स्प्रिंग’ है. इस होटल में उसके कुछ चीनी साथी हैं. बाकी भारतीय लोगों को नौकरी पर रखा गया है.

सिम की तस्करी करने वाला साथी यूपी में गिरफ्तार

हान ने बताया कि जब वह हुबेई (चीन) चला गया था, तो उसका एक बिजनेस पार्टनर सन जियांग उसे 10–15 भारतीय सिम कुछ दिनों के अंतराल पर भेजता रहता था. कुछ दिन पहले उसके बिजनेस पार्टनर को एटीएस लखनऊ ने पकड़ लिया. हान ने बताया कि उसके दोस्त ने ही उसके और उसकी पत्नी के बारे में एटीएस लखनऊ को सारी जानकारी दे दी. एटीएस लखनऊ ने उनके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया.

Also Read: केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री ने आत्मनिर्भर भारत की ली शपथ, कहा- चीन का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी उत्पादों का करें इस्तेमाल

चूंकि भारत में हान के खिलाफ केस दर्ज होने गया था, चीन में उसे भारतीय वीजा नहीं मिला. इसलिए उसने भारत आने के लिए बांग्लादेश तथा नेपाल का वीजा हासिल किया. आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक बांग्लादेश का सिम, एक भारतीय सिम, दो चाइनीज सिम, दो पेन ड्राइव, तीन बैटरी, दो स्मॉल टॉर्च, पांच मनी ट्रांजैक्शन मशीन और दो एटीएम बरामद हुए‌ हैं.

1300 सिम की तस्करी की

चीन के नागरिक हान ने अधिकारियों को बताया कि उसने और उसके साथियों ने करीब 1,300 भारतीय सिम कार्ड की अब तक तस्करी की है. हान जुनवे (35) को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया है. उसे बीएसएफ के गश्ती दल ने बृहस्पतिवार को राज्य के मालदा जिला से गिरफ्तार किया था.

Also Read: मुकुल रॉय की तृणमूल में वापसी पर अणुव्रत के बिगड़े बोल, कहा- पालतू पशुओं को खूंटे से बांधा जा रहा

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है, ने एक बयान में कहा कि जुनवे एक वांछित अपराधी रहा है और उससे पूछताछ में हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है कि वह फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अब तक करीब 1,300 भारतीय सिमकार्ड यहां से चीन ले जा चुका है.

बयान के अनुसार, जुनवे अपने साथियों की मदद से अंत:वस्त्रों में सिम छिपाता था और उन्हें चीन भेजता था. उनका मकसद सिम का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देना तथा उन्हें ठगकर पैसे ऐंठना था. उसकी गिरफ्तारी बीएसएफ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

बैंक अकाउंट को करते थे हैक

आरोप हैं कि इन सिम कार्ड का इस्तेमाल बैंक खातों को हैक करने और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जाता है. चीनी नागरिक ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह गलती से भारत में आ गया. वह लखनऊ एटीएस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहता था. उसने कहा कि वह ई-कॉमर्स के व्यापार के संबंध में पहले भी भारत आ चुका है.

Also Read: बंगाल में मानसून ने दी दस्तक, पूरे राज्य में भारी बारिश के आसार, लगातार बारिश से पानी-पानी कोलकाता

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें