14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका में गठित टास्क फोर्स की सदस्य बनीं भारतवंशी सीमा वर्मा

अमेरिका में कोरोना वायरस के खिलाफ व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसे वहां के उपराष्ट्रपति लीड करेंगे. दुनिया भर मेें दहशत फैलाने वाले इस वायरस के खिलाफ छेड़ी गयी इस मुहिम में भारतवंशी सीमा वर्मा को सदस्य बनाया गया है.

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए गठित व्हाइट हाउस कोरोनो वायरस कार्यबल में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा को प्रमुख सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यबल का गठन किया है. इस विषाणु से अमेरिका में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक संक्रमित हैं. ट्रंप ने 30 जनवरी को कोरोना वायरस कार्यबल का गठन किया था.

चीन में सामने आये इस विषाणु के कारण पुरी दुनिया में दहशत है. इस कार्यबल की अध्यक्षता अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवा के मंत्री एलेक्स अजर कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से समन्वय किया जा रहा है. अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को ट्वीट कर कार्यबल में सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकैड सर्विसेज (सीएमएस) की प्रशासक सीमा वर्मा और सेवानिवृत्त कर्मियों के मामलों के मंत्री राबर्ट विकी की नियुक्ति की घोषणा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल अमेरिकी लोगों की बेहतरी और अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से काम कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के खिलाफ लड़ाई में हमने आज प्रगति की है और कार्यबल में सीमा वर्मा एवं राबर्ट विकी को महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में सभी छह मौतें वाशिंगटन में हुई हैं. देश में 91 मरीजों में इस वायरस का संक्रमण है. संक्रमित मरीजों में से 48 ऐसे हैं जो हाल ही में अमेरिका वापस लौटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें