Big Accident: अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में वाहन से भीड़ को कुचला, फिर बरसाई अंधाधुंध गोलियां 12 लोगों की मौत

Big Accident: नए साल में अमेरिका में बड़ी घटना घटी है. यूएस के न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक ट्रक से भीड़ को कुचला गया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.

By Pritish Sahay | January 1, 2025 7:48 PM

Big Accident: नए साल में अमेरिका में बड़ा हादसा हुआ है. यूएस के न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर 12 लोगों कुचल दिया. हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अमेरिका में नए साल के पहले दिन ही ट्रक ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद दिया. न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद गोलीबारी की घटना भी हुई है. वहीं, एसोसिएट प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ऑरलियन्स दुर्घटना और गोलीबारी का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है.

घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई. आयोजन के कारण वहां हजारों लोग मौजूद थे. वहीं घटना के बाद घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version