Big Accident: नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

Big Accident: नाइजीरिया में एक तेल टैंकर में धमाके में 100 से ज्याजा लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. टैंकर पलटने के बाद उससे तेल रिसाव होने लगा. इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया और आग लग गई.

By Pritish Sahay | October 16, 2024 7:33 PM

Big Accident: नाइजीरिया में बड़ा हादसा हुआ है. जिगावा राज्य में एक पेट्रोल टैंकर के पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें से तेल रिसाव होने लगा. बड़ा संख्या में लोग तेल लेने के लिए टैंकर के पास जमा हो गये. इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया. धमाके में अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

तेल टैंकर में हुआ जोरदार विस्फोट

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि जब तेल टैंकर पलटा तो कई लोग उससे तेल चुराने के लिए टैंकर की ओर दौड़े. घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि टैंकर से अचानक चालक का नियंत्रण हट गया. जिससे वाहन पलट गया. उससे तेल रिसाव होने लगा. विस्फोट उस समय हुआ जब टैंकर से लोग तेल चुरा रहे थे.

हादसे में गई 100 से ज्यादा लोगों की जान

पुलिस ने यह भी कहा कि तेल रिसाव के कारण टैंकर में विस्फोट हुआ, इसके बाद पूरे टैंकर में आग लग गई. धमाके में आग के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ को गंभीर चोट आई है. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिगावा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डॉ हारुना मैरिगा ने कहा है कि 97 लोग घटनास्थल पर ही जलकर राख हो गए, जबकि आठ अन्य की अस्पताल में मौत हो गई.

नाइजीरिया में तेल के दाम काफी अधिक

बता दें, अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में घातक टैंकर दुर्घटनाएं आम बात हैं. यहां कई स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता और माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली जैसे विकल्पों का भी घोर अभाव है. ऐसी दुर्घटनाओं के बाद आम लोगों द्वारा ईंधन इकट्ठा करना भी आम बात है. इसका यह भी कारण है कि नाइजीरिया ने ईंधन पर सब्सिडी खत्म कर दी है जिसके बाद पिछले साल की शुरुआत से ही तेल के दाम तीन अधिक गुना हो चुके हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: PM Modi Gift: बनारस में गंगा नदी पर 2,642 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज, ट्रेन के साथ दौड़ेंगी कारें

Nayab Singh Saini होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, कल होगा CM Oath Ceremony, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version