पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा, गहरे खाई में गिरी बस, 39 की मौत कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 39 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ़्तार बस गहरे खाई में गिर गयी. फिलहाल राहत कार्य जारी है और रेस्क्यू टीम भी काम पर लगी हुई है.

By Vyshnav Chandran | January 29, 2023 1:49 PM
an image

Balochistan Bus Accident: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, कई बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और काम पर लग गयी है. खबरों की अगर माने तो एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि खाई में गिरते साथ ही बस में आग लग गयी. जिस समय यह हादसा हुआ यह बस कराची से क्वेटा जा रही थी. कराची से क्वेटा जाने के रस्ते में इस बस का एक्सीडेंट लासबेला इलाके में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 48 यात्री सवार थे. लासबेला के पास यू टर्न लेते समय बस पुल के खम्भे से जा टकराई और उसके बाद खाई में जाकर गिर गयी. इस हादसे की पुष्टि लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने की है.

सहायक कमिश्नर हमजा अंजुम नदीम ने किया खुलासा

एरिया के सहायक कमिश्नर हमजा अंजुम नदीम ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि- इस बस में कुल 48 यात्री मौजूद थे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, हादसा होते के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और मौके से सभी लाशों को भी निकाल लिया गया है. जितने भी घायल बचे थे उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है. इस घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत और तीन लोगों को बिलकुल सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें क्षेत्र में राहत कार्य अभी भी जारी है और बिना रुके राहत का काम चल रहा है.

पास मौजूद लोगों ने दी घटना की जानकारी

जब यह हादसा हुआ तब काफी जोरों की आवाज हुई थी. आवाज की वजह से आस पास मौजूद लोग वहां जुटने लगे. हादसे की जगह पर भीड़ लग गयी. इन्हीं लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. बचाव टीम को आशंका है कि बस में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हो सकते हैं.

Exit mobile version