15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan News: इमरान खान को जोर का झटका, करीबी नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, PTI प्रमुख भी होंने गिरफ्तार!

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फवाद चौधरी ने शरीफ सरकार को चुनौती देने के साथ-सात चुनाव आयोग को भी धमकी दी थी. अब कयास लग रहे हैं क्या इमरान खान की भी गिरफ्तारी होगी.

पस्त आर्थिक हालात झेल रहे पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक जारी है. इसी कड़ी में खबर है इमरान खान को एक और जोर का झटका लगा है. दरअसल, राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद चौधरी ने शरीफ सरकार को चुनौती देने के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी धमकी दी थी.

इमरान खान भी हो सकते हैं गिरफ्तार! : गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने अवमानना के एक मामले में पीटीआई अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान, फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद पीटीआई नेताओं ने आयोग के सामने पेशी से छूट मांगी थी, लेकिन आयोग ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इमरान खान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

चुनाव आयोग पर हमला: वहीं, अपनी पेशी से छूट की मांग खारिज हो जाने से पीटीआई नेताओं का गुस्सा उमड़ पड़ा. इमरान सरकार के मंत्री रहे फवाद चौधरी और असद उमर ने सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. असद उमर ने कहा था कि आयोग चुनाव कराने की बजाय गिरफ्तारी का वारंट जारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ही खुद ही अवमानना ​​के दोषी है.

Also Read: क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के नए PM, आखिरी बार लोगों को संबोधित करते हुए जेसिंडा अर्डर्न ने कही ये बात

गौरतलब है कि दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल है. पूर्व पीएम इमरान खान लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखी टिप्पणी की थी. इमरान ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. इमरान खान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस आयातित सरकार ने देश के साथ क्या कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें