अल कादिर ट्रस्ट मामला: लाहौर हाईकोर्ट से बुशरा बीबी को बड़ी राहत, 23 मई तक मिली जमानत

अल कादिर ट्रस्ट में हाईकोर्ट ने बुशरा बीबी को जमानत दे दी है. बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए कोर्ट से प्रोटेक्टिव बेल मिली है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि सेना ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 4:27 PM

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लाहौर हाईकोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. अल कादिर ट्रस्ट में हाईकोर्ट ने बुशरा बीबी को जमानत दे दी है. बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए कोर्ट से प्रोटेक्टिव बेल मिली है. गौरतलब है कि अल कादिर ट्रस्ट केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी आरोपी है. इस मामले में बीते दिनों इमरान खान को नाटकीय ढंग से कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया था, और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से उन्हें दो हफ्तों की जमानत भी मिल गई थी.

10 साल जेल में रखने की योजना- इमरान: वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर सेना पर बड़ा हमला किया है. इमरान ने दावा किया है कि देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है. खान ने अपने खून के आखिरी कतरे तक अपराधियों के गुट के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प जताया है.

इमरान ने किया ट्वीट: आज यानी सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI, पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि.. तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है. जब मैं जेल में था, तब हुई हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका अपना ली. अब बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके अगले 10 साल तक मुझे जेल में रखने की योजना है.

इमरान पर सौ से ज्यादा मामले दर्ज: बता दें, इमरान खान 100 से अधिक मामलों में जमानत पर हैं. उन्होंने कहा, लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं करें, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दो काम किए हैं – पहला जानबूझकर न सिर्फ पीटीआई कार्यकर्ताओं बल्कि आम नागरिकों को भी आतंकित किया गया. दूसरा, मीडिया को पूरी तरह से नियंत्रित किया गया और दबाया गया है.’’
खान ने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों के मन में जानबूझकर डर पैदा करने का प्रयास किया ताकि कल को जब वे मुझे गिरफ्तार करने आए तो लोग बाहर नहीं निकले. कल वे फिर से इंटरनेट सेवा निलंबित कर देंगे और सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा देंगे.

Also Read: जम्‍मू-कश्‍मीर में NIA का बड़ा ऑपरेशन, टेरर फंड‍िंग मामले में 13 आतंकी ठ‍िकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

कोर्ट ने दिया था 15 मई को पेशी का निर्देश: गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी. कोर्ट ने अधिकारियों को 9  मई के बाद दर्ज सभी मामलों में उन्हें गिरफ्तार किए जाने से रोक दिया. साथ ही आगे की राहत के लिए खान के 15 मई को लाहौर उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा. इसी को लेकर आज इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुए.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version