20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल की जेल से बाहर निकला ‘बिकनी किलर’ चार्ल्स शोभराज, 19 साल पहले मिली थी आजीवन कारावास की सजा

नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने 78 साल के बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने के पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुका था कि वह अपनी जेल की सजा का करीब 95 फीसदी वक्त पहले ही पूरा कर चुका है.

काठमांडू : फ्रांस के सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को शुक्रवार को नेपाल की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. बुधवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर ‘बिकनी किलर’ के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया गया था. वह वर्ष 2003 से दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में नेपाल की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने 78 साल के बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने के पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुका था कि वह अपनी जेल की सजा का करीब 95 फीसदी वक्त पहले ही पूरा कर चुका है. बुधवार की शाम को सुनाए गए फैसले में नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेल प्रबंधन के नियमन में 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और अच्छे आचरण वाले कैदियों की सजा में 75 फीसदी तक छूट देने का प्रावधान है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चार्ल्स शोभराज के वकील लंबे समय से अदालत के समक्ष क्षमादान देने के लिए हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे. विभिन्न याचिकाओं के जरिए उन्होंने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2063 के खंड 12 (1) के प्रावधानों का हवाला देते हुए उसकी जेल की सजा को माफ करने की मांग की थी. अदालत ने अब सरकार को 15 दिनों के भीतर शोभराज को स्वदेश भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

नेपाल में सेंट्रल जेल के जेलर शोभराज के मेडिकल जांच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लंबे समय तक जेल में बंद फ्रांसीसी नागरिक चार्ल्स शोभराज को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा करने का आदेश 21 दिसंबर को दिया गया है. हमने काठमांडू और भक्तपुर जिला अदालत के रिकॉर्ड की जांच की और उनसे मंजूरी देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. अब हम उसे जेल से रिहा करने की तैयारी कर रहे हैं और फिर हम उसे अप्रवासन विभाग को सौंप देंगे.

2003 में गिरफ्तार किया गया था सीरियल किलर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई गंभीर मामले में विभिन्न देशों में वांछित कुख्यात अपराधी शोभराज को वर्ष 1975 में अमेरिकी नागरिक 29 वर्षीय कोनी जो बोरोनजिच और उसकी कनाडाई प्रेमिका 26 वर्षीय लॉरेंट कैरीयर की हत्या का दोषी ठहराया गया था. 19 सिंतबर 2003 में गिरफ्तार शोभराज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जो 2023 के 18 सितंबर को पूरा होने वाली थी.

Also Read: Charles Sobhraj: 70 के दशक का मशहूर अपराधी शोभराज 19 साल बाद आएगा जेल से बाहर, जानें कौन है चार्ल्स?
इजरायली नागरिक को मारने के लिए भारत में 21 साल की नौकरी

रिपोर्ट के अनुसार, वियतनामी और भारतीय मूल के इस फ्रांसीसी नागरिक ने 1970 के दशक में पूरे एशिया में सीरियल हत्याएं कीं. करीब 20 से अधिक हत्याओं में शामिल रहने वाले चार्ल्स शोभराज ने इजरायली नागरिक की हत्या करने के लिए भारत में करीब 21 साल तक नौकरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें