Australia: पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कहा- मंदिरों पर हो रहे हमले स्वीकार्य नहीं
Australia: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के दौरान दोनों ही देशों के नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की. बता दें आज पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन होने वाला है.
पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियन पीएम पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. इस बैठक के दौरान दोनों ही देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ाने और उसे दुरुस्त करने पर चर्चा की. दोनों ही देशों ने आपसी रिश्ते को पहले से बेहतर बनाने के विषय पर भी विचार किया. दोनों ही देशों ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान व्यापार, रक्षा, तकनीक समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. वार्ता समाप्त होने के बाद दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस में भी हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की जनता को धन्यवाद भी कहा. पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि- अब हम T20 मोड में आ गए हैं. आगे बताते हुए मोदी ने कहा कि- दोनों देशों के सम्बन्ध आपसी भरोसे और सम्मान पर आधारित है और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लोग दोनों नहीं देशों के बीच एक ब्रिज की तरह हैं.
सहयोग को आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा
पीएम मोदी ने आगे अपने बयान में कहा कि- आज खनन और महत्वपूर्ण खनिज के संबंध अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई. नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए ठोस क्षेत्र की पहचान की. ग्रीन हाइड्रोजन पर एक टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया. कल ऑस्ट्रेलियाई CEO’s से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर मेरी उपयोगी बात हुई.
मंदिरों में हो रहे हमलों पर की बात
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधो पर की बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- भारत ऑस्ट्रेलिया संबंधो का परिप्रेक्ष्य केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. क्वाड समिट में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ हमने इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की. भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग ग्लोबल साउथ की प्रगति में भी लाभकारी हो सकते हैं.