SCO समिट में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी तो बिलबिला गये बिलावल, बौखलाहट में कही ये बात
अगले साल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित हो रहा है. इसपर भी पाकिस्तान अपनी खोखली अकड़ दिखाने से पीछे नहीं हट रहा. विदेश मंत्री जरदारी ने कहा कि अगले साल एससीओ की बैठक भारत में हो रही है, इसमें हिस्सा लेने पर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है.
SCO समिट में भारत ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई. पीएम मोदी ने ट्रांजिट ट्रेड को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई. पीएम मोदी ने कहा कि सदस्य देशों को एक-दूसरे को ट्रांजिट का अधिकार देने चाहिए. वहीं, समिट में भारत की खरी-खरी खरी-खरी सुनकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बिलबिला गये. बिलावल ने कहा कि उन्होंने भारत से कोई मदद नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत से लोग इंसानियत के नाते सहायता के लिए आगे आए हैं.
हमने भारत से मदद नहीं मांगी है। हम अपने लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, बहुत से लोग इंसानियत के नाते सहायता के लिए आगे आए हैं। करीब 3.3 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हैं: पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी pic.twitter.com/1wrNd9rdW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
भारत में होनेवाले सम्मेलन को लेकर कही ये बात: वहीं, अगले साल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित हो रहा है. इसपर भी पाकिस्तान अपनी खोखली अकड़ दिखाने से पीछे नहीं हट रहा. विदेश मंत्री जरदारी ने कहा कि अगले साल एससीओ की बैठक भारत में हो रही है, इसमें हिस्सा लेने पर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन अगले साल भारत में होना है। इसमें हिस्सा लेना पर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी, समरकंद(उज़्बेकिस्तान) pic.twitter.com/6dgBeQW2dg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
वहीं, ट्रांजिट ट्रेड को लेकर बिलावल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान और भारत के पीएम ने इस मुद्दे पर एक-दूसरे का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी पारगमन व्यापार चाहते हैं. बिलावल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान FATF की सूची से बाहर हो जाएगा. हम आतंकवाद से निपटना चाहते हैं. यह हमारी प्राथमिकता एफएटीएफ के कारण नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोगों के लिए और हमारे अपने संकल्प के लिए भी है.
I don't think Pakistan PM and Indian PM contradicted each other on this issue. All those participating in this conference want transit trade: Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari on the issue of transit trade, at SCO summit in Uzbekistan pic.twitter.com/oL0sNXp3Mg
— ANI (@ANI) September 16, 2022
गौरतलब है कि, एससीओ समिट में भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा था कि सदस्य देशों को एक-दूसरे को ट्रांजिट का अधिकार देने चाहिए. वहीं, अफगानिस्तान के लिए मदद में रोड़ा अटकाने के लिए पीएम मोदी की लताड़ के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हम एक मजबूत कनेक्टिविटी प्लान बनाते हैं. शहबाज ने कहा कि उस कनेक्टिविटी के दायरे में मध्य एशिया के देश होंगे.