पाकिस्तान के लिए आज एक और बुरी खबर सामने आयी है, अमेरिका के एक सांसद ने वहां की प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश कर पाकिस्तान को प्राप्त एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा समाप्त करने की मांग की है. कल ही पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था, जिससे पाकिस्तान की छवि को धक्का पहुंचा था.
पाकिस्तानी पर यह आरोप है कि उसने हक्कानी ग्रुप को अपने क्षेत्रों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. हक्कानी ग्रुप को अमेरिका आईएसआईएस का हिस्सा मानता है. प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिका से प्रतिवर्ष प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है. इस प्रमाण पत्र के लिए उसे कई शर्तों का भी पालन करना पड़ता है. इस प्रमाणपत्र पर अमेरिकी राष्ट्रपति का हस्ताक्षर होता है लेकिन उससे पहले इस प्रमाणपत्र को प्रतिनिधि सभा और सीनेट से पारित कराना होता है. यही वजह है कि पाकिस्तान की मान्यता को समाप्त करने के लिए प्रतिनिधि सभा में सांसद एंडी बिग्स ने विधेयक पेश किया है.
United States | Bill introduced in US House of Representatives seeking termination of the designation of Pakistan as a major non-NATO ally, and for other purposes.
— ANI (@ANI) January 18, 2023
सांसद द्वारा प्रस्तुत विधेयक में इस बात की मांग की गयी है कि पाकिस्तान इस बात का प्रमाण दें कि उसने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ अभियान चलाया और उनके सदस्यों की गिरफ्तारी कर उनपर मुकदमा चलाया. साथ ही पाकिस्तान से यह भरोसा भी मांगा गया है कि वह अपने क्षेत्र को किसी भी आतंकवादी क्षेत्र को इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा.
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है. वहां के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, जो वहां की स्थिति को बखूबी बयां कर रहे हैं. कल ही पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा है कि वे पाकिस्तान से गरीबी को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत से तीन युद्ध करके पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ कर रहा है. वे अब अपने देशवासियों को खुशहाल करना चाहते हैं और इसके लिए वे उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करना चाहते हैं.