30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spacewalk: अरबपति इसाकमैन ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में किया स्पेसवॉक, वीडियो वायरल

Spacewalk: अरबपति उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन गुरुवार को पहली निजी ‘स्पेसवॉक’ के लिए निजी अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स से निकले.

Spacewalk: इसाकमैन और उनके दल ने हैच खुलने से पहले अपने कैप्सूल का दबाव कम होने तक इंतजार किया. इसाकमैन बाहर निकले और अब तक स्पेसवॉक करने वाले कुछ एक लोगों में शामिल हो गए. इनमें अब तक एक दर्जन देशों के केवल पेशेवर अंतरिक्ष यात्री शामिल थे.

15 मिनट तक इसाकमैन की चहलकदमी

पहले इसाकमैन ने करीब 15 मिनट तक कैप्सूल के बाहर चहलकदमी की जिसके बाद स्पेसएक्स की इंजीनियर सारा गिलिस बाहर निकलीं.

स्पेसवॉक कर क्या बोले इसाकमैन

इसाकमैन ने कहा, घर वापस जाकर, हम सभी के पास करने के लिए बहुत काम है. लेकिन यहां से, यह निश्चित रूप से एक आदर्श दुनिया की तरह दिखता है.

एलन मस्क की कंपनी के साथ मिलकर पांच दिन का बनाया प्लान

इसाकमैन ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर पांच दिन की यह अंतरिक्ष यात्रा प्रायोजित की है जिसका मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक ‘स्पेसवॉक’ या अंतरिक्ष में चहलकदमी है. कठोर निर्वात से खुद को बचाने के लिए यान में सवार चारों लोगों ने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट पहने. उन्होंने मंगलवार को फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी.

स्पेसएक्स ने वीडियो किया शेयर

मिशन कमांडर इसाकमैन के स्पेसवॉक का वीडियो एक्स पर शेयर किया. इसाकमैन ने अपना अनुभव भी शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्पेसवॉक किया जा रहा है. इसके लिए किस तरह से खुद को तैयार किया जाता है. स्पेसवॉक काफी खतरनाक भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें