बिपरजॉय चक्रवात से पस्त हो सकता है पाक, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट- बाढ़ के बाद अब तूफान झेलने की हालत में नहीं
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीते साल बाढ़ के कारण पाकिस्तान को आर्थिक और मानवीय क्षति हुई थी. उसे करीब 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. ऐसे में अब बिपरजॉय तूफान को झेलने की हालत पाकिस्तान की नहीं है.
गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान और बदहाल हो सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान से ऐसे समय में टकराने जा रहा है जब देश पहले से ही गंभीर आर्थिक तंगी झेल रहा है. ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 22 बिलियन डॉलर का ऋण भुगतान करना है. डिफॉल्ट से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान मदद के लिए गुहार लगा रहा है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि जून के अंत में इसकी आर्थिक वृद्धि 0.29 फीसदी तक धीमी हो गई जो कि इसके इतिहास की सबसे कम दरों में से एक है.
पाकिस्तान में आई बाढ़ ने लील ली थी 1700 जिंदगी
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इससे पहले भी प्राकृतिक आपदाओं के कारण पाकिस्तान को आर्थिक और मानवीय क्षति हुई थी. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साल 2022 में आई भयंकर बाढ़ ने भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को करीब 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके अलावा बाढ़ से 1700 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. बाढ़ के कारण आठ लाख लोग विस्थापित किये गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैसा ही विनाशकारी तूफान आ रहा है.
65000 लोगों को हटाया गया
वहीं, बिपरजॉय तूफान को लेकर पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तूफान की भयावहता देखते हुए पाकिस्तान के लगभग 65000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तूफान को लेकर पाकिस्तान की हालत पर ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान ने लोगों को उन क्षेत्रों से हटाया है जो बीते साल बाढ़ से मुश्किल उबर पाया है. वहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में तूफान पीड़ितों के लिए करीब 75 राहत शिविर बनाए गए हैं.
तटों से कब टकराएगा चक्रवाती तूफान
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से तटों की ओर बढ़ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह कल यानी 15 जून को तटों से टकरा जाएगा. गुरुवार शाम को यह विनाशकारी तूफान लैंडफॉल करेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लैंडफॉल करते समय तूफान की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पकड़ लेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान की दस्तक से पहले कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. समुद्र की लहरें भी उफान पर हैं.