Bizarre News: स्पेन का एक शख्स, जिसे ‘शादी तोड़ने वाला’ कहा जाता है, आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. मजाक में शुरू किया गया उसका यह काम अब एक बड़ा बिजनेस बन चुका है. वह अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि लोगों की डिमांड पर यह काम करता है. अगर कोई शादी से पहले घबरा जाता है और उसे रोकना चाहता है, तो वह इस शख्स को बुलाकर अच्छी-खासी रकम देता है. यह व्यक्ति 500 यूरो (लगभग 47,000 रुपये) में शादी रुकवाने की गारंटी देता है. उसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि दिसंबर तक उसकी सारी बुकिंग फुल हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने टीचर को किया प्रपोज, कहा- मैडम मैं आपसे करता हूं प्यार, क्या आप मुझसे शादी करोगी?
भारत में शादी तुड़वाना गंभीर पाप
भारत में शादियों में गड़बड़ी को बहुत गंभीर पाप माना जाता है, लेकिन स्पेन के वारेया (Varea) के लिए यह एक लाभदायक व्यवसाय बन चुका है. यह सिलसिला शुरू हुआ एक मजाक के रूप में, जब वारेया ने एक ऑनलाइन विज्ञापन पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, “अगर आप शादी को लेकर असमंजस में हैं और खुद मना नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता न करें, मैं आपकी शादी में आपत्ति जताऊंगा.” मजाक (Bizarre News) की खास बात यह थी कि वह इसके लिए 500 यूरो (करीब 47,000 रुपये) लेगा और शादी की रस्मों के दौरान नाटकीय ढंग से विरोध करेगा.
इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां
मजाक मजाक में बिजनेस बन गया शादी तुड़वाने का काम
शुरुआत में यह महज एक मजाक था, लेकिन जल्दी ही यह एक चर्चित बिजनेस में बदल गया. वारेया का शादियों में जानबूझकर अड़चन डालने का तरीका इतना लोकप्रिय हो गया कि लोग अब खुद उससे संपर्क करने लगे, ताकि वह किसी बहाने से उनकी शादी को रुकवा सके. वारेया ने एक इंटरव्यू में बताया, “मेरे पास दिसंबर तक की सभी शादियों की बुकिंग हो चुकी हैं.” वह खुद भी इस बढ़ती मांग से हैरान हैं.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर, क्या ज्वाइन करेंगी भाजपा ?
वारेया का शादी रोकने का तरीका बेहद दिलचस्प और नाटकीय है. उसे बुलाने की प्रक्रिया सरल है, लेकिन जब वह एक सीक्रेट लवर के रूप में शादी के बीच में आकर समारोह को रोकता है, तो लोगों के लिए यह हैरान कर देने वाला होता है. जो लोग अपनी शादी में थोड़ा ड्रामा चाहते हैं, उनके लिए वारेया अतिरिक्त शुल्क लेकर एक विकल्प भी देता है, जिसमें मेहमान उसे थप्पड़ मार सकते हैं. इसके लिए वह 50 यूरो (करीब 4,700 रुपये) अतिरिक्त चार्ज करता है.
इसे भी पढ़ें: Dharavi Mosque: मुबंई के धारावी में अवैध मस्जिद तोड़ने को लेकर भारी बवाल
कैसे शादी तोड़ने का मजाक बना बिजनेस?
शुरुआत में यह सिर्फ एक मजाक था, लेकिन धीरे-धीरे यह वारेया के लिए एक नया ट्रेंड बन गया. वह उन जोड़ों की मदद करता है, जो शादी के आखिरी पल में आकर हिम्मत हार जाते हैं या किसी कारण से शादी रुकवाना चाहते हैं. ऐसे लोग वारेया से संपर्क करते हैं, जो शादी के दौरान नाटकीय तरीके से खलल डालकर शादी रुकवा देता है. अब तो वारेया का शेड्यूल पूरी तरह बुक हो चुका है, और उसका यह अनोखा आइडिया उसे वैश्विक पहचान दिला चुका है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे इन रूट्स पर चलाएगी कई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन, फटाफट देखें लिस्ट