Quetta Blast पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में बुधवार को हुए बम धमाके की चपेट में पुलिस वाहन के आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल है. वहीं, इस घटना में सात अन्य लोग घायल हुए है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हमला फातिमा जिन्ना रोड पर हुआ. बताया गया है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक पुलिस वैन के पास हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, आसपास मौजूद सात लोग घायल हुए. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमले में जान गंवाने वाले अधिकारी की पहचान अजमल सदोजई के रूप में की. बताया जा रहा है कि पुलिस वैन को निशाना बना कर हमला किया गया.
At least 3 people, including a DSP ranked police officer killed in an explosion that took place at Fatima Jinnah Road in Quetta: Pakistan media
— ANI (@ANI) March 2, 2022
फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, पूर्व में हुए इस तरह के धमाकों के लिए पाकिस्तानी तालिबान और आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.
Also Read: Russia Ukraine War: रूस पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिका और यूरोपीय देशों के कदम में शामिल नहीं होगा चीन