अफगानिस्तान में शिया मस्जिद के निकट विस्फोट, सौ लोग मरे, आईएस हो सकता है हमले के लिए जिम्मेदार
कुंदुज उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित है. यह विस्फोट मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गये. यह हमला तब हुआ जब शिया लोग साप्ताहिक नमाज के लिए वहां जुटे थे. उसी वक्त उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.
अफगानिस्तान के कुंदुज में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किये गये हमले में अबतक 100 के आसपास लोगों के मारे जाने की सूचना है. आज शुक्रवार होने की वजह से मस्जिद में काफी भीड़ थी. एएफपी न्यूज के अनुसार अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद यह अबतक का सबसे बड़ा हमला है.
कुंदुज उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित है. यह विस्फोट मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गये. यह हमला तब हुआ जब शिया लोग साप्ताहिक नमाज के लिए वहां जुटे थे. उसी वक्त उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.
VIDEO: Images of people standing on a street in Afghanistan's Kunduz city centre after a deadly explosion targeted a mosque pic.twitter.com/T9pyzLzozL
— AFP News Agency (@AFP) October 8, 2021
पीटीआई न्यूज के अनुसार तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कुंदुज में हुए विस्फोट के लिए अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास है.
Also Read: टाटा संस की हुई एयर इंडिया, रतन टाटा ने किया ट्वीट -Welcome back, Air India
मृतकों की संख्या की पुष्टि हो जाने पर, शुक्रवार का हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद भीषण हमला है और जिसमें मौत की संख्या सर्वाधिक है.
Posted By : Rajneesh Anand