‍Bomb Attack: सीरिया में सेना की बस में बम से हमला, विस्फोट में 18 सैनिकों की मौत, 27 घायल

‍‍Bomb Attack on Army: सीरिया में सेना की एक बस पर बम से हमला किया गया. इस हमले में 18 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. जबकि 27 सैनिक घायल हो गए है. इससे पहले मार्च के महीने में आतंकवादियों ने मध्य सीरिया के पलमीरा में सेना की बस पर हमला बोला था. उस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई थी.

By Pritish Sahay | October 13, 2022 5:50 PM

‍‍Bomb Attack on Army: सीरिया में आज यानी गुरुवार को सेना की एक पर बम से हमला किया गया. इस हमले में 18 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. जबकि 27 सैनिक घायल हो गए है. सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह सेना पर बड़ा हमला है. सरकार ने यह भी कहा है कि हाल के दिनों में सेना पर इस तरह के कई हमले हुए हैं.

हमले में 18 जवानों की मौत, 27 अन्य घायल: बस हमले में 27 अन्य सेना के जवान घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बता दें, इस बम हमले में कम से कम 18 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना पर आतंकियों ने हमला किया है.

मार्च में हुआ था बड़ा हमला: इससे पहले मार्च के महीने में आतंकवादियों ने मध्य सीरिया के पलमीरा में सेना की बस पर हमला बोला था. उस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई थी. जबकि 18 अन्य घायल हुए थे. वहीं बीते साल 2021 के अक्टूबर महीने में भी सेना की बस विस्फोट के चपेट में आ गयी थी, जिसमें 14 सैनिकों की मौत हो गयी थी.

इस्लामिक स्टेट ने किया था हमला: गौरतलब है सीरिया के सैनिकों पर पहले जितने हमले हुए है उसके लिए सीरिया प्रशासन ने लिए इस्लामिक स्टेट (ISIS) को जिम्मेदार ठहराया था. प्रशासन का कहना है कि ये दक्षिण और मध्य सीरिया में सक्रिय है.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version