23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bomb Cyclone: बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका, 18 की मौत, हजारों घरों और प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल

Bomb Cyclone US Latest News: अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. जबकि, हजारों घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी.

Bomb Cyclone US Latest News: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है. बम चक्रवात के कारण अमेरिका में कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. जबकि, हजारों घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है.

तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में मचायी ज्यादा तबाही

तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचायी है. यहां तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली. आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है. अमेरिका में अधिकारियों ने मौत की वजह तूफान की चपेट में आने, कार दुर्घटना, पेड़ गिरने और तूफान के अन्य असर को बताया है. बुफालो क्षेत्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

पूर्वी अमेरिका में 6.5 करोड़ लोग अंधेरे में रहेंगे

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बुफालो नियागारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह बंद रहेगा और बुफालो में प्रत्येक अग्निशमन ट्रक हिमपात में फंसा हुआ है. कैथी होचुल ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो, लेकिन वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते. बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से मेन से लेकर सिएटल तक बिजली गुल हो गई है, जबकि एक प्रमुख बिजली ऑपरेटर ने आगाह किया कि पूर्वी अमेरिका में 6.5 करोड़ लोग अंधेरे में रह सकते हैं. पेन्सिलवेनिया स्थित पीजेएम इंटरकनेक्शन ने कहा कि बिजली संयंत्रों को बर्फीले मौसम में संचालन में दिक्कतें आ रही हैं और उसने 13 राज्यों के निवासियों को कम से कम क्रिसमस की सुबह तक के लिए बिजली संरक्षित करने के लिए कहा है.

बुफालो में 71 सेंटीमीटर तक जमी बर्फ

एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज ने कहा कि बुफालो के उपनगर चीकतोवामा में शुक्रवार को दो लोगों की उनके घरों में मौत हो गयी, क्योंकि आपात कर्मी वक्त पर उन्हें इलाज मुहैया कराने नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की बुफालो में मौत हो गयी और यह बर्फीला तूफान हमारे समुदाय के इतिहास में सबसे भीषण तूफान हो सकता है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि शनिवार को बुफालो में 71 सेंटीमीटर तक बर्फ जम गयी.

Also Read: Corona Cases in China: कोविड के नए वैरिएंट से ड्रैगन पूरी तरह से तबाह, जानिए कैसे हैं चीन में हालात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें