Pakistan News : शुक्रवार की नमाज के वक्त पेशावर में बम धमाका, 30 की मौत

पीटीआई न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 4:00 PM

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक घायल हैं. जियो न्यूज के अनुसार शुक्रवार की नमाज के वक्त यह जोरदार धमाका हुआ.

विस्फोट में 30 की मौत

पीटीआई न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गया.


जुमे की नमाज के वक्त हुआ विस्फोट

विस्फोट के बाद एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 10 की स्थिति बहुत नाजुक है.

Also Read: Russia Ukraine War LIVE Updates: कीव में दाखिल हुई रूसी सेना, शहर में पिछले दो घंटे में 20-25 ब्लास्ट
विस्फोट की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली

विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने फौरन नहीं ली है, ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘लेडी रीडिंग’ अस्पताल के मीडिया प्रबंधक आसिम खान ने बताया कि अब तक अस्पताल में 30 शव लाये गये हैं.

घायलों में से 10 की हालत नाजुक

अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. राजधानी शहर पेशावर के पुलिस अधिकारी एजाज़ अहसन ने बताया कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि इसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. अहसन ने बताया कि गोलीबारी के बाद विस्फोट हुआ.

Next Article

Exit mobile version