21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Brazil Protest: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद भवन में मचाया उत्पात, PM मोदी ने जताई चिंता

Brazil Protest: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थक नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

Brazil Protest: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद भवन में जमकर उत्पात मचाया है. बोलसोनारो के समर्थक नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ लेने के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों प्रदर्शनकारी ब्राजील कांग्रेस, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इसके साथ ही पुलिस ने करीब अबतक 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

चुनाव नतीजे मानने से इंकार कर रहे बोल्सोनारो के समर्थक

ब्राजील में अक्टूबर में हुए चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को हार मिली थी. वहीं, लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व में वामपंथी पार्टी ने जीत हासिल की थी. लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद बोलसोनारो के समर्थकों ने चुनाव नतीजे मानने से इंकार कर दिया और सड़कों पर इकट्ठा हो गए. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश कर गए और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी इमारतों को खाली कराया. गवर्नर इवानिस रोचा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है और जो भी इन आतंकी कृत्य में शामिल हैं, उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोलसोनारो के समर्थकों द्वारा ब्राजील की कांग्रेस, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में धावा बोलने की घटना पर निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है. मैं ब्राजील में लोकतंत्र और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर हमले की निंदा करता हूं. ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है और ब्राजील के लोगों की इच्छा को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए. मैं राष्ट्रपति लूला के साथ काम जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.


पीएम मोदी ने जताई चिंता

ब्राजील में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें