लॉकडाउन के हटते वुहान के युवाओं में मची शादी की होड़, मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में लग रही भीड़
लगभग 76 दिनों के बाद चीन के शहर वुहान से लॉकडाउन हटने से लोगों की जिंदगी पटरी पर लोटने लगी है.तभी यहां युवाओं में शादी की होड़ मची हुई है. बताया जा रहा है मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस और वेडिंग फोटोग्राफी स्टूडियों में इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है. बता दे, वुहान ही वहीं शहर है जहां से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और वहीं से इसके बाद पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है.
वुहान : लगभग 76 दिनों के बाद चीन के शहर वुहान से लॉकडाउन हटने से लोगों की जिंदगी पटरी पर लोटने लगी है.तभी यहां युवाओं में शादी की होड़ मची हुई है. बताया जा रहा है मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस और वेडिंग फोटोग्राफी स्टूडियों में इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है. बता दे, वुहान ही वहीं शहर है जहां से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और वहीं से इसके बाद पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है.
चाइना डेली के मुताबिक, वुहान शहर में लॉकडाउन के बाद किसी भी दिन को शादी करने को लकी माना जा रहा है.अविवा वेडिंग फटॉग्रफी स्टूडियो में मंगलवार को अपनी मंगेतर के साथ आए एल्यु जिंग ने बताया, मेरी मगेंतर अभी भी मैरिज सर्टिफिकेट के लिए डेट तलाश रही है, लेकिन मैं उस से अभी इसी वफ्त शादी करना चाहता हूं.अगर हम लॉकडाउन में साथ रह सकते है तो पूरी जिंदगी साथ रह सकते है.
गौरतलब है वुहान में जोडों ने जनवरी में ही बुकिंग कर ली थी और मार्च में मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस जाने का फैसला किया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया.वुहान में 23 जनवरी को ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था.
वहीं, फटॉग्रफी स्टूडियो के मैनेजर गुओ जियोफैन कहते हैं, ‘ लॉकडाउन के बाद शादी के फोटो के लिए मांग काफी ज्यादा है क्योंकि जिनकी शादी फिक्स हुई थी वे अब शादी कर रहे हैं. लेकिन हम एक दिन में सिर्फ दो से तीन जोड़े को ही सर्विस दे रहे हैं जो कि पहले एक दिन में 16 को सर्विस दी जाती थी.फोटो स्टूडियो ने वुहान के लैंडमार्क में शूटिंग का फैसला रद्द कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां काफी भीड़ होगी.