ओमिक्रॉन से निपटने के लिए ब्रिटेन ने लाखों ‘एंटीवायरल’ खरीदी

इस कदम का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संभावना को कम करना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव को कम करने में मदद करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 10:37 PM

लंदन: ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से लड़ने के लिए लाखों और ‘एंटीवायरल’ (Anti Viral Pills) खरीदी गयी हैं. सरकार ने कहा कि इसके लिए दो नये अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये हैं.

नये अनुबंधों के तहत ये एंटीवायरल (दवा) अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होंगी और इनके ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खिलाफ अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है. इस कदम का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संभावना को कम करना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव को कम करने में मदद करना है.

ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘हमारा कोविड-19 बूस्टर कार्यक्रम (Covid-19 Booster Programme) जबर्दस्त गति से जारी है और यह महत्वपूर्ण है कि हम दुनिया के सर्वोत्तम उपचारों तक पहुंच सुनिश्चित करके वायरस के प्रति अपनी राष्ट्रीय प्रतिक्रिया को और मजबूत करें.’

Also Read: ब्रिटेन में डराने लगा ओमिक्रॉन वेरिएंट, अप्रैल के अंत तक 75,000 लोगों की मौत की आशंका

उन्होंने कहा, ‘यह ब्रिटिश सरकार के लिए और देशभर के रोगियों के लिए एक बड़ा अनुबंध है, जो आने वाले महीनों में इन एंटीवायरल से लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं. यदि आपकी आयु 50 वर्ष और उससे अधिक है या आपकी खराब स्वास्थ्य स्थिति है और कोविड-19 से संक्रमित हैं – जितनी जल्दी हो सके इस उल्लेखनीय उपचार का लाभ उठाएं.’

ब्रिटिश एंटीवायरल कार्यबल के अध्यक्ष एडी ग्रे ने कहा, ‘दोनों एंटीवायरल ओमिक्रॉन के खिलाफ महत्वपूर्ण उपकरण हो सकती हैं और वर्तमान सबूत दिखाते हैं कि वे इस स्वरूप के खिलाफ प्रभावी होंगे.’

Also Read: वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

एनएचएस ने कहा कि ब्रिटेन का एंटीवायरल कार्यबल विभिन्न एंटीवायरल तंत्रों की एक शृंखला में कई और उपचार विकल्पों पर भी गौर करना जारी रखेगा.

एजेंसी इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version