Grooming Gang: ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग के आतंक का खुलासा अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने की थी. उन्होंने इसके लिए ब्रिटेन की सरकार की आलोचना भी की. इस गैंग में अधिकांश पाकिस्तानी शामिल हैं, जो ब्रिटेन की कामकाजी बच्चियों को अपनी जाल में फंसाते और उनका यौन शोषण करते थे. मस्क ने दावा किया है कि 2008 से 2013 के बीच ग्रूमिंग गैंग ने हजारों गोरी लड़कियों का यौन शोषण किया था.
ग्रूमिंग गैंग बच्चियों को कैसे अपनी जाल में फंसाते हैं
ग्रूमिंग गैंग बच्चियों को महंगी और चमचमाती कार से पहले अपनी ओर आकर्षित करते हैं. फिर गर्लफ्रेंड बनाते हैं. नाबालिग बच्चियों को सैर-सपाटे की लालच देकर अपने साथ ले जाते हैं और उनका यौन शोषण करते हैं. टैक्सी चलाने वाले पाकिस्तानी देर रात बाहर रहने वाली लड़कियों को अपना निशाना बनाते हैं. बीबीसी ने 2023 में इस गैंग के पैटर्न का खुलासा किया था. बच्चियों को शराब और नशीली दवाओं की लत लगाई जाती है, फिर उनकी तस्करी की जाती है. ग्रूमिंग गैंग की शिकार एक लड़की ने मीडिया के सामने बयान दिया था, जिसमें उसने बताया था कि ग्रूमिंग गैंग के लोग उसके पास आते थे और कार में बैठाकर रात भर या उससे अधिक समय के लिए अपने साथ ले जाते थे. उसे शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी.
यह भी पढ़ें: क्या राजनीति से संन्यास लेंगे जस्टिन ट्रूडो? अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे
लड़कियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है
पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग का आतंक किस तरह होगा, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि वो जिन लड़कियों को अपनी जाल में फंसाते थे, इनकार करने पर उनकी हत्या भी कर दी जाती थी. कुछ को तो जिंदा जला भी दिया गया. लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव दिया जाता है.
2001 में आया था पहला मामला
ग्रूमिंग गैंग से जुड़ा पहला मामला 2001 में आया था. रॉदरहैम की पुलिस और जिला परिषद ने उसपर संज्ञान लिया था. जिसमें टैक्सी ड्राइवरों के गैंग का पता चला था. सभी को सजा दिलाने में 10 वर्षों का समय लग गया था. जिन 11 लोगों को सजा मिली थी, उसमें सभी पाकिस्तानी मूल के लोग थे. टाइम्स के अनुसार मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद पुलिस और बाल सुधार एजेंसियां उन्हें सजा नहीं दिलवायी.
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas Ceasefire : 19 साल की लिरी को देखकर पिघला बेंजामिन नेतन्याहू का दिल?
76 ग्रूमिंग गैंग ने हजारों नाबालिग का किया यौन शोषण
डेली मेल अखबार ने ग्रूमिंग गैंग के आतंक और बच्चियों के यौन शोषण को लेकर एक नक्शा छापा था, जिसमें बताया गया कि 41 शहरों में 76 ग्रूमिंग गैंग ने करीब एक हजार से अधिक नाबालिगों का यौन शोषण और व्यापार किया. बड़ी बात है कि इन मामलों में अबतक केवल 396 आरोपियों को ही सजा मिली है.
मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप
ग्रूमिंग गैंग और नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण को लेकर एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और सुरक्षा मंत्री जैस फिलिप्स की आलोचना की और मामले में मिलीभगत होने का आरोप लगाया. हालांकि पीएम कीर स्टारमर ने मस्क पर ही गलत बयानी करने का आरोप लगा दिया.