ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्वस्थ, डाउनिंग स्ट्रीट लौटने को तैयार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से ठीक होने के बाद पूरी तरह कामकाज संभालने के लिए जल्द ही 10, डाउनिंग स्ट्रीट लौटने की तैयारी कर रहे हैं .

By PankajKumar Pathak | April 24, 2020 9:14 PM

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से ठीक होने के बाद पूरी तरह कामकाज संभालने के लिए जल्द ही 10, डाउनिंग स्ट्रीट लौटने की तैयारी कर रहे हैं .

Also Read: Kovid-19 Britain : ब्रिटेन में कोविड-19 का टीका बनाने के लिए वैक्सीन टास्कफोर्स का गठन

मंत्रिमंडल और सरकार के भीतर के सूत्रों ने शुक्रवार को यह बात कही. ब्रिटेन के एक अखबार ने अपनी खबर में दावा किया कि जॉनसन अगले सोमवार से काम पर लौट सकते हैं.

वहीं, एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्णकालिक कामकाज पर प्रधानमंत्री के लौटने की तारीख को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ‘‘मैंने कल उनसे (जॉनसन) बात की.

वह प्रसन्न और हर्षित हैं तथा निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह काम पर कब लौटेंगे, यह उनका और डॉक्टरों का मामला है.” जॉनसन (55) को कोरोना वायरस की महामारी से ठीक होने के बाद 12 अप्रैल को सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह अगले सप्ताह तक काम पर लौट सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version