15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, चिकित्सकीय देखरेख में रहेंगी एलिजाबेथ द्वितीय

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जतायी है. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी. बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत बिगड़ गयी है. जिसमें बाद उन्होंने स्कॉटलैंड स्थित बाल्मोरल कैसल आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.

डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर जतायी चिंता

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जतायी है. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी. बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद, डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी.

महारानी से मिलने पहुंचे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी

महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गये हैं.

Also Read: भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन बनीं ब्रिटेन की गृह मंत्री, पीएम लिज ट्रस ने कैबिनेट मंत्रियों का किया चयन

एलिजाबेथ द्वितीय ने लिज ट्रस को ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री नियुक्त की

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं. इस बीच ट्रस ने कहा, बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा. उन्होंने ट्विटर पर कहा, इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.

Also Read: UK PM: लिज ट्रस ब्रिटेन की नई पीएम नियुक्त, ब्रिटिश उच्चायुक्त बोले- भारत संग मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें