16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन ने पाकिस्तान को अधिक जोखिम वाले देशों की सूची से हटाया, अब भी 26 देश लिस्ट में शामिल

ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान को अधिक जोखिम वाले देशों की अपनी सूची से हटा दिया है, जिसमें अब ईरान, म्यांमा और सीरिया सहित 26 देश रह गये हैं. ब्रिटेन की संसद ने सोमवार को सूची में एक संशोधन करते हुए निकारागुआ को भी इससे हटा दिया.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नये प्रधानमंत्री बनने के साथ एक ओर भारत के लिए अच्छी खबर आयी कि भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को वहां के कोर्ट से हरी झंडी मिल गयी. लेकिन सुनक के पीएम बनते ही भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए भी अच्छी खबर है. ब्रिटेन की सरकार ने उसे अधिक जोखिम वाले देशों की सूची से बाहर कर दिया है.

ब्रिटेन की सूची में अधिक जोखिम वाले 26 देश अब भी शामिल

ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान को अधिक जोखिम वाले देशों की अपनी सूची से हटा दिया है, जिसमें अब ईरान, म्यांमा और सीरिया सहित 26 देश रह गये हैं. ब्रिटेन की संसद ने सोमवार को सूची में एक संशोधन करते हुए निकारागुआ को भी इससे हटा दिया.

Also Read: ब्रिटेन में नीरव मोदी की अपील खारिज, भारत ने किया स्वागत, कहा – भगोड़ों को वापस लाने का प्रयास जारी

ब्रिटेन की अधिक जोखिम वाले सूची में कौन देश हैं शामिल

ब्रिटेन के अधिक जोखिम वाले इस सूची में उन देशों को रखा जाता है जिन्होंने धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को नियंत्रित करने के लिए संतोषजनक कदम नहीं उठाये हैं. ब्रिटिश सरकार के 14 नवंबर के आधिकारिक विधान में कहा गया है, नयी सूची में, निकारागुआ और पाकिस्तान अब नहीं हैं. ब्रिटेन के वित्त विभाग ने धन शोधन रोधी कार्रवाई और आतंकवाद का मुकाबला करने के इन दोनों देशों के प्रयासों की सराहना की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

ब्रिटेन की घोषणा के बाद पाक विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने अपने टि्वटर हैंडल पर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के राजनयिक पत्र के साथ यह खबर साझा की. पत्र में कहा गया है, एफसीडीओ धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण को नियंत्रित करने में पाकिस्तान द्वारा की गई प्रगति को मान्यता देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें