Coronavirus : ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोना वायरस से संक्रमित होने में एक और नामचीन हस्ती का नाम सामने आ रहा है वो हैं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ऑइसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

By Shaurya Punj | March 27, 2020 8:02 PM

लंदन कोरोना वायरस से संक्रमित होने में एक और नामचीन हस्ती का नाम सामने आ रहा है वो हैं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ऑइसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इस संबंध में खुद के वीडियो जारी कर जानकारी दी औऱ कहा कि मुझ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैं घर पर रहूंगा और यहीं से काम करूंगा. उन्होंने कहा, तकनीक इस दौर में जब आसानी से घर में काम कर सकता हूं.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने शुक्रवार को कहा कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह इस वायरस के ‘हल्के लक्षणों’ को लेकर खुद को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रख रहे हैं. उनकी भी टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आयी है.

हैन्कॉक ने ट्विटर पर घोषणा की, ‘‘मेडिकल परामर्श के बाद, मुझे कोरोना वायरस की जांच कराने की सलाह दी गई थी. मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्र है कि मेरे संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और मैं घर से काम कर रहा हूं तथा स्व-पृथक हूं.” वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे. देश में कोरोना वायरस से 578 लोगों की जान जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version