British PM office apologizes: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दिवाली के अवसर पर अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित समारोह में मांसाहार और शराब परोसे जाने को लेकर माफी मांगी है. यह माफी हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचने के बाद मांगी गई.
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने आयोजन में मांसाहार परोसने का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया, लेकिन इस घटना को एक “गलती” बताते हुए भविष्य में ऐसी चूक न होने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों की मेजबानी कर खुशी हुई, और उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों के देश में दिए योगदान की सराहना की.
प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि आयोजन के दौरान हुई गलती से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं, जिसके लिए माफी मांगी जाती है. साथ ही, आश्वासन दिया गया कि आगामी आयोजनों में इस तरह की त्रुटियों से बचा जाएगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में 29 अक्टूबर 2024 को एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी पार्टी में मांसाहार और शराब परोसी गई थी, जिसकी ब्रिटेन और दुनियाभर में आलोचना हुई थी.