21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने किया हमला, तो बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने निगरानी चौकस कर दी है. इसलिए तस्कर अब अपने कारोबार को आसानी से नहीं चला पा रहे हैं. यही वजह है कि बीएसएफ के जवानों पर तस्करों ने हमला कर दिया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने निगरानी चौकस कर दी है. इसलिए तस्कर अब अपने कारोबार को आसानी से नहीं चला पा रहे हैं. यही वजह है कि बीएसएफ के जवानों पर तस्करों ने हमला कर दिया.

सीमा चौकी नवदा अंतर्गत आने वाले इलाके में तस्करों के एक दल ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया. आत्मरक्षा के लिए जवानों को भी कार्रवाई करनी पड़ी. जवानों ने अपनी सुरक्षा और तस्करों को खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी.

बीएसएफ के अनुसार, शनिवार की देर रात को सीमा चौकी नवदा अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगी बाड़ के पास 8-10 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े, तो अचानक से बांग्लादेश की ओर से 50-60 लोगों ने जवानों पर हमला बोल दिया.

Also Read: बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार अलकायदा के 10वें आतंकी शमीम अंसारी का निकला पाकिस्तान कनेक्शन

हमलावरों के पास धारदार हथियार भी थे. आत्मरक्षा के लिए बीएसएफ के जवानों ने पंप एक्शन गन से फायरिंग की. स्थिति को काबू करने के लिए जवानों को स्टन ग्रेनेड भी फेंकने पड़े. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबराकर तस्कर भाग निकले.

Undefined
बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने किया हमला, तो बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग 2

इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ के जवानों को दो बैग मिले. इनमें फेंसिडील की 250 बोतलें रखी थीं. बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि शनिवार को ही भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अन्य जगहों में अभियान चलाकर 720 फेंसिडील की बोतलें, चार मवेशी और 3.5 किलो गांजा भी बरामद किये गये हैं. मवेशियों की कीमत लगभग 28,457 रुपये और फेंसिडील का मूल्य करीब 1.72 लाख रुपये है.

Also Read: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चालू करने वाला पहला राज्य बनेगा पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कला प्रेमियों को दी खुशखबरी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें