कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस तस्कर को बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिला स्थित गोपालपुर चौकी के पास शनिवार शाम को मार गिराया.
उन्होंने कहा कि मारा गया व्यक्ति ‘फेनसेडिल’ की बोतलों की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से खांसी की दवा की 75 बोतलें बरामद हुई हैं. बीएसएफ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेनसेडिल कोडीन मिश्रित खांसी की दवा है और पड़ोसी देश में शराबबंदी की वजह से इसका दुरुपयोग नशा करने के लिए किया जाता है.
इस दवा से युवा नशा करते हैं और नशे के लिए वे निर्धारित मात्रा से अधिक इस दवा का सेवन करते हैं. ज्ञात हो कि सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से प्रतिबंधित दवा फेनसेडिल कफ सिरप (खांसी की दवा) की 1,200 बोतलें बरामद की और इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
Also Read: IISER के प्रोफेसर बोले : भीमा कोरेगांव मामले से कोई संबंध नहीं, परेशान करने की कोशिश कर रही है NIA
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी खांसी की दवा की बोतलों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था. इसी समय उसे बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा. एक अधिकारी ने कहा, ‘मालदा जिले में नवादा सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक भारतीय तस्कर को फेनसेडिल की 100 बोतलों और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा.’
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये इस शख्स की जब तलाशी ली गयी, तो उसके पास से दवा की 1,181 और बोतलें मिलीं. अधिकारी ने कहा कि जब्त की गयी प्रतिबंधित दवा की बाजार में कीमत दो लाख रुपये से अधिक है. बांग्लादेश सीमा पर आये दिन फेनसेडिल कफ सिरप की तस्करी होती रहती है. बीएसएफ की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं.
Posted By : Mithilesh Jha