21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इस देश मे भी बुर्का और नकाब पर बैन की हो रही तैयारी, जानें और कितने देशों में लगा है बुर्के पर प्रतिबंध

यूरोप महादेश स्थित स्विट्जरलैंड में जल्द ही मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर बैन लग सकता है. सरकार ने बुर्का पर बैन लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. देश में हुए जनमत संग्रह में 51 फीसदी लोगों ने बुर्का और नकाब पर बैन का समर्थन किया है. ऐसे में जल्द ही स्विस सरकार आधिकारिक तौर पर बुर्का और नकाब पहनने पर बैन की घोषणा कर सकती है.

  • स्विटजरलैंड मे बुर्का और नकाब पर बैन की तैयारी

  • 51 फीसदी लोगों ने किया समर्थन में मतदान

  • कई और देशों में पहले से लगा है प्रतिबंध

यूरोप महादेश स्थित स्विट्जरलैंड में जल्द ही मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर बैन लग सकता है. सरकार ने बुर्का पर बैन लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. देश में हुए जनमत संग्रह में 51 फीसदी लोगों ने बुर्का और नकाब पर बैन का समर्थन किया है. ऐसे में जल्द ही स्विस सरकार आधिकारिक तौर पर बुर्का और नकाब पहनने पर बैन की घोषणा कर सकती है. सरकार के इस फैसले का स्वागत भी हो रहा है और विरोध भी.

बुर्के और नकाब पर बैन के समर्थक सरकार के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं और इसके कट्टर धर्म के खिलाफ कदम बता रहे हैं, तो वहीं इसके विरोधी इसे नस्‍लीय करार दे रहे हैं. ऐसे में अगर स्विट्जरलैंड में यह कानून लागू हो जाता है तो महिलाएं चेहरा ढंककर सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, स्टेडियम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और सड़क पर नहीं चल सकेंगी. हां, वे धार्मिक स्थलों पर, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से अपना चेहरा ढंक सकेंगी.

गौरतलब है कि, स्विट्जरलैंड में कुल 1,426,992 मतदाताओं ने बुर्का और नकाब पर बैन का समर्थन किया है और 1,359,621 लोग इस बैन के खिलाफ मत डाला. वहीं, बता दें कुल देश करीब 50.10 फीसदी लोगों ने इस जनमत संग्रह में मतदान किया था. इधर, लोगों का यह भी कहना है कि, अगर देश में यह कानून लागू हो जाता है तो चेहरा ढंककर सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं भी कम होंगी.

स्विट्जरलैंड में 70 फीसदी महिलाएं नहीं पहनती हैं बुर्का: बता दें, 85 लाख की आबादी वाले देश स्विट्जरलैंड में महज 30 फीसदी महिलाएं ही बुर्का पहनती हैं. बाकी की 70 फीसदी महिलाओं को लिबास आम महिलाओं की तरह ही होता है. वो बुर्का या नकाब नहीं पहनती. गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड में मुस्लिम आबादी 5.2 फीसदी है.

फ्रांस समेत इन देशों में पहले से ही है प्रतिबंध : यूरोप महादेश में फ्रांस ऐसा पहला देश है जहां, मुस्लिम मह‍िलाओं के बुर्का पहनने पर बैन लगाया गया है. 2011 में फ्रेंच सरकार ने पब्लिक प्लेस पर बुर्का को पूरी तरह बैन कर दिया था. फ्रांस में बुर्का पहनने पर जुर्माना भी वसूला जाता है. इसके अलावा यूरोप के कई देशों ने बुर्के पर आंशिक या पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. इसमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी और डेनमार्क के नाम शामिल हैं.

Also Read: नाक की लड़ाई में टूट गये सारे रिकॉर्ड, गांव की शराब दुकान के लिए लगी अरबों रुपये की बोली

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें