26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में एक हफ्ते के लिए टाला गया संविधान संशोधन, सदस्यों के कड़े विरोध पर मंत्रिमंडल ने किया फैसला

श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने संविधान के 21वें संशोधन पर सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों के कड़े विरोध के बाद उसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया है. इस संशोधन के बाद संसद को राष्ट्रपति से अधिक शक्तियां और अधिकार मिल जाएंगे.

कोलंबो : भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका में 21वें संविधान संशोधन को फिलहाल एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों द्वारा कड़े विरोध दर्ज कराए जाने के बाद मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है. संविधान के इस संशोधन के बाद संसद को राष्ट्रपति से अधिक शक्तियां और अधिकार मिलने की उम्मीद है. सरकार ने पिछले शुक्रवार को ऐलान किया था कि सभी दलों की ओर से उठाई गई अधिकतर चिंताओं का समाधान कर लिया गया है और 21वें संशोधन पर सहमति बन गई है.

संशोधन के बाद संसद को मिलेंगी अधिक शक्तियां

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने संविधान के 21वें संशोधन पर सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों के कड़े विरोध के बाद उसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया है. इस संशोधन के बाद संसद को राष्ट्रपति से अधिक शक्तियां और अधिकार मिल जाएंगे. संविधान के 21वें संशोधन के जरिये अनुच्छेद-20ए को निरस्त किए जाने की उम्मीद है, जो राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को व्यापक शक्तियां प्रदान करता है. श्रीलंका में प्रस्तावित संशोधन का मसौदा सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया गया.

अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में पेश होगा प्रस्ताव

मीडिया से बात करते हुए सांसद चरिथा हेरथ ने कहा कि सभी पक्षों के प्रस्तावित संशोधनों पर सहमत होने के बाद ही इसे मंजूरी देने का फैसला किया गया है. इसे अब अगले सप्ताह मंत्रिमडल की बैठक में पेश किया जाएगा. सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना पार्टी (एसएलपीपी) का एक वर्ग मौजूदा आर्थिक संकट से निपटे बिना 21वां संशोधन लाने के खिलाफ है. एसएलपीपी महासचिव सागर करियावासम ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. हमें राजनीतिक समाधान करने से पहले आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के बारे में सोचना होगा.

Also Read: श्रीलंका की राह पर चल पड़ा पाकिस्तान, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर
सोमवार को ही मंजूरी मिलने की थी उम्मीद

संवैधानिक मामलों के मंत्री विजेदासा राजपक्षे को उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल सोमवार को 21वें संशोधन को मंजूरी दे देगा. सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सभी दलों द्वारा उठाई गई अधिकतर चिंताओं का समाधान कर लिया गया है और 21वें संशोधन पर सहमति बन गई है. श्रीलंका 1948 में ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिलने के बाद अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें