14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के डांस बार में काम करने वाली बांग्लादेशी महिला विमान से जायेगी अपने देश, हाइकोर्ट ने दिया आदेश

West Bengal News: मुंबई के डांस बार में काम करने वाली बांग्लादेशी महिला विमान से जायेगी अपने देश, हाइकोर्ट ने दिया आदेश

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट (Calcutta High Court) ने एक बांग्लादेशी (Bangladesh) महिला को उसके अनुरोध पर हवाई मार्ग से उसके देश भेजे जाने का आदेश दिया है. वीजा (Visa) अवधि समाप्त होने के बावजूद वह भारत में रहने के लिए अपनी सजा की अवधि पूरी होने के बाद एक सुधार गृह में है.

जस्टिस देवांशु बसाक ने उस सुधार गृह के अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह महिला को उसके देश वापस भेजने के लिए तत्काल उचित कदम उठायें. अदालत ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि सुधार गृह के अधीक्षक, यदि आवश्यक हो, तो पुलिसकर्मियों को तैनात करें, जो बांग्लादेशी महिला के साथ हवाई अड्डे पर तब तक रहें, जब तक याचिकाकर्ता को वहां विमान में चढ़ने के लिए मंजूरी नहीं मिल जाती.

महिला ने कहा है कि वह हवाई मार्ग से अपने देश जाना चाहती है. महिला के वकील सौम्यजीत दास महापात्र ने कहा कि मुंबई (Mumbai) में एक डांस बार (Dance Bar) में काम करने वाली महिला वैध पासपोर्ट (Passport) और वीजा के साथ भारत आयी थी, लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों (Coronavirus Lockdown) के कारण समय पर वापस नहीं जा सकी.

Also Read: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा: NHRC ने कलकत्ता हाइकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, ममता बनर्जी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

अवैध रूप से सीमा पार करते समय पकड़ी गयी थी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे इस साल की शुरुआत में अवैध रूप से बांग्लादेश वापस जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा था और उसे उत्तर 24 परगना जिला (North 24 Parganas) के स्वरूपनगर पुलिस थाने (Swarupnagar PS) को सौंप दिया गया था. जिला अदालत ने महिला द्वारा दोष स्वीकार किये जाने के बाद उसे 66 दिनों के कारावास की सजा सुनायी और उसकी सजा 19 जून को पूरी हो गयी.

महापात्र ने कहा कि हालांकि, मूल देश वापस भेजने की प्रक्रिया में लंबे प्रशासनिक मुद्दों के कारण, महिला अपनी सजा पूरी करने के बावजूद सुधार गृह में रह रही है, जिसके चलते उसे हाइकोर्ट का रुख करना पड़ा. अदालत ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के एक विशेष सचिव ने 13 जुलाई को केंद्र सरकार से याचिकाकर्ता को हवाई मार्ग से तत्काल वापस भेजे जाने का अनुरोध किया था.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाइकोर्ट में मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला

याचिकाकर्ता खुद खरीदेगी विमान का टिकट

जस्टिस बसाक ने गुरुवार को दिया कि याचिकाकर्ता अपनी उड़ान के लिए हवाई टिकट खरीदेगी और उसे सुधार गृह के अधीक्षक के समक्ष पेश करेगी, जहां वह वर्तमान में बंद है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शीघ्र कदम उठाने का निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता ऐसी उड़ान का लाभ उठा सके.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें