9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America Flood: अमेरिका के कैलिफोर्निया में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी में ब्लैक बीच के तट पर नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को करीब 11:30 बजे हुई.

America Flood: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्फबारी के बाद बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. इसी बीच, कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी में ब्लैक बीच के तट पर नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को करीब 11:30 बजे हुई.

बचावकर्मियों को उच्च ज्वार के कारण समुद्र तट तक पहुंचने में हो रही थी मुश्किल

बताया जा रहा है कि मौके पर मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार एक व्यक्ति ने 911 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पहले बचावकर्मियों को उच्च ज्वार के कारण समुद्र तट तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी. वहां पहुंचने के लिए घुटने से कमर तक गहरे पानी से गुजरना पड़ा. लाइफगार्ड्स ने शुरू में केवल सात शव निकाले थे.

कई एजेंसियां बचाव कार्यों के लिए मौके पर पहुंची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने कहा कि अमेरिकी सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा के वायु और समुद्री संचालन की सहायता से लाइफगार्डों ने एक और शव को खोजने में कामयाबी हासिल की. शवों को सैन डिएगो काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. विभाग के अनुसार अग्नि-बचाव विभाग, सैन डिएगो पुलिस विभाग, अमेरिकी सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा और अमेरिकी तट रक्षक सहित कई एजेंसियां बचाव कार्यों के लिए मौके पर पहुंची.

टोरी पाइंस समुद्र तट पर पलटा जहाज

वहीं, सैन डिएगो शहर के लाइफगार्ड प्रमुख जेम्स गार्टलैंड ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने 8 लोगों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि समुद्री तस्करी त्रासदियों के इतिहास में यह सबसे दुखद घटना है, जिसके बार में मैं कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में सोच सकता हूं. उन्होंने कहा कि एक स्पैनिश व्यक्ति ने शनिवार की मध्यरात्रि के दौरान आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल किया और बताया कि मैक्सिकन सीमा के पास सैन डिएगो में दो नौकाएं पलट गई हैं, जिसमें कुल 23 लोग फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि एक जहाज पर 8, जबकि दूसरे अन्य पर 15 लोग सवार थे, जो टोरी पाइंस समुद्र तट पर पलट गया था.

अमेरिकी सीमाओं को चोरी-छिपे पार करते हैं प्रवासी

मालूम हो कि दक्षिण और मध्य अमेरिका से बड़ी संख्या में प्रवासी अमेरिकी सीमाओं को चोरी छिपे पार करते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचने की उम्मीद में अक्सर वे भारी जोखिम उठाते हैं, जिसके कारण कभी-कभी कई प्रवासियों की मौत भी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें