कैलिफोर्निया में तेजी से फैल रही आग – अब तक 16 की मौत, ट्रंप ने इतिहास का सबसे भयानक आपदा बताया

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स के कैलिफोर्निया में इस समय भयानक आग लगी हुई है. जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. जंगलों में लगी आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | January 12, 2025 5:12 PM

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगलों की आग से मरने वालों में पांच पैलिसेड्स, जबकि 11 की मौत ईटॉन इलाके में हुई. इससे पहले 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी. जंगल की आग लगातार बढ़ती जा रही है. जबकि इसपर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है. इधर कैलिफोर्निया की भयानक आग को अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी भयानक आपदा करार दिया है. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों पर गुस्सा भी दिखाया है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, आग अभी भी भड़की हुई है. हजारों शानदार घर जल गए और जल्द ही कई और घर जल जाएंगे. हर जगह मौत का मंजर है. यह हमारे देश के इतिहास का सबसे भयानक आपदाओं में से एक है. वे आग को क्यों नहीं बुझा पा रहे हैं? उन्हें क्या हो गया है.

तेज हवा के कारण तेजी से फैलती जा रही है आग

आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें तेज हवाओं के कारण काफी परेशानी हो रही है. मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. मैन्डेविल कैनयन में फेमस अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं. फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अग्निशामकों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं. इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है. लॉस एंजिलिस में पिछले 8 महीनों से बहुत कम बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: हर तरफ आग ही आग, 10 हजार से ज्यादा घर स्वाहा, होने लगी लूटपाट, देखें वीडियो

अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडराया

आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है. आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं.

12000 से अधिक इमारतें जलकर राख

आग ने अबतक 12000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राखकर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं. एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है.

2 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं विस्थापित

कैलिफोर्निया की आग से अबतक 2 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार सनसेट की आग पर काबू पा लिया गया है, हर्स्ट की आग ने 771 एकड़ भूमि को जला दिया है, केनेथ की आग ने 959 एकड़ को जला दिया है, ईटन की आग ने 13,690 एकड़ को जला दिया है.

Next Article

Exit mobile version