Los Angeles Wildfires: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई सितारों के घर मंडरा रहा आग का खतरा, अब तक 12000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक, Photos

Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार फैल रही है. आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 होने की पुष्टि की है. आग के कारण अब तक 12000 हजार से ज्यादा मकान, इमारतों समेत अन्य संरचनाएं चलकर खाक हो गई है.

By Pritish Sahay | January 12, 2025 5:25 PM
an image

Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पांच लोगों की मौत पैलिसेड्स जबकि 11 लोगों की मौत ईटॉन इलाके में हुई है. भीषण आग के कारण 12000 हजार से ज्यादा इमारतें, मकान और अन्य संरचनाएं जलकर खाक हो गई हैं.

Los angeles wildfires

जंगल से फैलती जा रही आग की लपट कई इलाकों को जलाकर खाक कर चुकी है. अब इसकी चिंगारी लपट मैन्डेविल कैनयन तक पहुंच रही है. हालांकि आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. पैसिफिक कोस्ट के पास मैन्डेविल कैनियन में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं.

Los angeles wildfires: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई सितारों के घर मंडरा रहा आग का खतरा, अब तक 12000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक, photos 6

तेज हवाओं के कारण आग लगातार फैल रही है. बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है. आग पर काबू पाने के तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग रसिद्ध जे पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले.

Los angeles wildfires: अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई सितारों के घर मंडरा रहा आग का खतरा, अब तक 12000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक, photos 7

आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राख कर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यावसायिक इमारतें आदि शामिल हैं.

Los angeles wildfires

आग अब भी जल रही है और शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है. एक्यू वेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है.

Los angeles wildfires
Exit mobile version