15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona के नए वैरिएंट BF7 से दहशत में दुनिया! चीन से आने वाले यात्रियों पर कनाडा ने भी लगाए सख्त प्रतिबंध

China Covid Outbreak: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF7 से हाहाकार मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर, दुनिया के तमाम देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कई नियमों को लागू कर दिया है. अब इस सूची में कनाडा भी शामिल हो गया है.

China Covid Outbreak: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF7 से हाहाकार मचा हुआ है और यहां हर रोज लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही संक्रमित मरीजों के मौतों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है. चीन के हालातों को देखते हुए पूरी दुनिया डरी हुई है. इसी के मद्देनजर, दुनिया के तमाम देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कई नियमों को लागू कर दिया है. अब इस सूची में कनाडा भी शामिल हो गया है.

पेश करनी होगी कोविड जांच की रिपोर्ट

चीन-हांगकांग और मकाउ के यात्रियों को कनाडा की उड़ान भरने से पहले कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट में यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.

कनाडा सरकार ने जारी किया सरकारी बयान

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, चीन-हांगकांग और मकाउ से आने वाले दो साल या उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों के लिए 5 जनवरी, 2023 से प्रस्थान से पहले कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा. साथ ही कहा गया है कि ये प्रस्तावित स्वास्थ्य उपाय राष्ट्रीयता और टीकाकरण की स्थिति से परे सभी हवाई यात्रियों पर लागू होंगे. संबंधित उपाय अस्थायी हैं, जो 30 दिन तक प्रभावी रहेंगे. अधिक डेटा और साक्ष्य उपलब्ध होने पर इन उपायों पर पुनर्विचार किया जाएगा.

जानिए क्या है नियम

उल्लेखनीय है कि कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और इटली भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर चुके हैं. बयान में कनाडा सरकार ने कहा कि उसने चीन में कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि और इन मामलों के संबंध में महामारी विज्ञान एवं जीनोम अनुक्रमण डेटा की सीमित उपलब्धता के मद्देनजर नए जांच उपाय लागू किए हैं. सरकार के मुताबिक, कनाडा की उड़ान में सवार होने से पहले यात्रियों को विमानन कंपनी को कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जो प्रस्थान से दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. यात्री आरटी-पीसीआर या एंटिजन जांच में से किसी की भी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं.

Also Read: Corona Alert:आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, चीन समेत इन देशों के लिए नियम सख्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें