15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पन्नू की धमकी को हल्के में नहीं ले रहा कनाडा! हो रही है वीडियो की जांच

कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज के प्रवक्ता ने ग्लोब एंड मेल आउटलेट को बताया कि कनाडा की सरकार विमान के खतरे को गंभीरता से ले रही है. जानें कनाडा ने भारत को क्या दिया जवाब

कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी है. इस बीच सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे ने धमकी दी है जिसे कनाडा ने गंभीरता से लिया है. कनाडा ने भारत को सूचित किया है कि देश के हवाईअड्डों से आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है. वहीं कानूनी एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है. इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. इस खबर को हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित की है. आपको बता दें कि कनाडा की ओर से यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ( एसएफजे) द्वारा एक वीडियो पोस्ट करके भारत को धमकी दी गई है. वीडियो में एसएफजे के जनरल काउंसिल गुरपतवंत पन्नू ने सिखों को पंजाबी में चेतावनी दी थी और कहा था कि 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें…आपकी जान को खतरा हो सकता है. वीडियो के साथ जारी एक बयान में, पन्नू ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन के नाकेबंदी की घोषणा की थी. हालांकि गत गुरुवार को एक बयान में, पन्नू ने कहा कि वह एयरलाइन के बहिष्कार की बात कर रहे थे. उनके द्वारा कोई धमकी नहीं दी गई है.

एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि कनाडाई सरकार ने एयर इंडिया की उड़ानों में सुरक्षा बढ़ाने के अनुरोध का जवाब दिया है. कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज के प्रवक्ता ने ग्लोब एंड मेल आउटलेट को बताया कि कनाडा की सरकार विमान के खतरे को गंभीरता से ले रही है. ऑनलाइन जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे उत्पन्न खतरे की जांच की जा रही है. इस बीच, आउटलेट टोरंटो स्टार ने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस या आरसीएमपी खतरे की जांच कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि आरसीएमपी राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी खतरे की गंभीरता से जांच करता है. यहां तक की ऑनलाइन खतरे की भी वह गहनता से जांच करता है. आपको बता दें कि ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का बयान वीडियो जारी होने के बाद आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पन्नू ने जो बात कही है उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. उसके द्वारा किया गया कृत्य दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. कनाडा को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए.

Also Read: बड़ी खबर: भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए फिर से शुरू की वीजा सेवा, इन लोगों को मिलेगी यह सुविधा

पुरानी याद लोगों के जेहन में हो गई ताजा

इस बीच जो खबर पन्नू को लेकर मीडिया में सुर्खियों में है वह है उनका लेटेस्ट बयान…दरअसल, उसकी ओर से कहा गया है कि वीडियो में किसी भी तरह से हिंसा की बात नहीं कही गई है. मेरे वीडियो से किसी को कोई खतरा नहीं है. आरसीएमपी को आतंकी खतरे की जांच करने का पूरा अधिकार है. मेरी ओर से केवल एयर इंडिया के बहिष्कार की बात कही गई है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. गौर हो कि एयर इंडिया कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शहरों से नई दिल्ली के बीच कई साप्ताहिक उड़ानें चलातीं हैं जो डायरेक्ट कनेक्ट है. एयर इंडिया को निशाना बनाने की बात करने से पुराने दिनों की याद लोगों के जेहन में ताजा हो गई. तारीख थी 23 जून 1985, जब एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन से होते हुए कनाडा से भारत आ रही थी. तभी आयरिश हवाई इलाके में फ्लाइट में बम फटने से सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Also Read: ‘ठोस सबूत दें’, हरदीप निज्जर हत्या विवाद के बीच भारतीय राजनयिक ने कनाडा से कही ये बात

इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस दिन को कनाडा में National Day of Remembrance for Victims के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, आतंकवादी ग्रुप हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले व्यक्ति तलविंदर सिंह परमार को अब भी सम्मान देते नजर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें