Canada Mandir Attacked : कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद हिंदू समुदाय गुस्से में हैं. कई हिंदू मारपीट के विरोध में सड़क पर उतर गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग जमा हुए जो खालिस्तान समर्थकों के हमले के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. इनके हाथ में भगवा झंडा दिखा और ये जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इस वायरल वीडियो पर लगातार यूजर की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. हिंदू समुदाय के लोग खालिस्तान मुर्दाबाद और जयश्री राम के नारे लगाते दिखे.
कनाडाई हिंदू संगठन ‘कोएलिशन ऑफ हिंदू ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा- हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ हजार से ज्यादा कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में जमा हुए. दिवाली वीकेंड के दौरान कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया. कनाडा से इस हिंदू फोबिया को तुरंत रोकने की जरूरत है.
कोई हिंदू का विरोध करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, कहते दिखे प्रदर्शनकारी
एक अन्य वायरल वीडियो में एक प्रदर्शनकारी कहता नजर आ रहा है कि आज समय आ गया है जब हमें अपने बारे में नहीं, बल्कि अपनी आने वाली संतती के बारे में सोचने की जरूरत है. सबको एक होना पड़ेगा. हम किसी का विरोध नहीं करते हैं. लेकिन कोई हमारा विरोध करेगा तो छोड़ेंगे नहीं…इसपर पीछे से आवाज आती है-छोड़ेंगे नहीं तोड़ेंगे…